स्वामी गंगदेवजी का निर्वाण दिवस मनाया
पंचामृत पूजन अभिषेक कर की महाआरती-नियमित संतों और भक्तों का हुआ भंडारा
उज्जैन। महामंडलेश्वर स्वामी श्री विश्वात्मनंद जी महाराज के गुरु विरक्त शिरोमणि स्वामी गंगदेव जी महाराज का निर्वाण दिवस गंगा दशमी पर्व पर महाकाल मंदिर के समीप स्थित अन्नक्षेत्र प्रांगण में मनाया गया। भक्तो द्वारा स्वामीजी के स्वरूप का पंचामृत पूजन अभिषेक कर महाआरती की गई तथा नियमित संतो और भक्तो का भंडारा हुआ।
आचार्य नितिन शर्मा के साथ 11 ब्राह्मणों द्वारा पूजन सम्पन्न कराया गया। अजित मंगलम, हरिसिंह यादव, रवि राय ने आरती पूजन का लाभ लिया। इस दौरान प्रवीण अग्रवाल, रमेशचंद्र शर्मा, सीताराम, विजय सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे। अजीत मंगलम् ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी गंगा दशमी के पावन पर्व पर स्वामी गंगदेव जी महाराज का निर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सुबह भक्तों द्वारा अन्नक्षेत्र में स्थित स्वामी जी के चित्र का पूजन किया गया इसके पश्चात आरती कर प्रसादी वितरण की गई।