बंडू भैया पित्रे स्मृति सम्मान समारोह के साथ हुई शास्त्रीय संगीत सभा
उज्जैन। पं. विष्णु वामन पित्रे (बंडू भैया) का 8वां स्मृति सम्मान समारोह व शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन 11 जून को श्री महाकाल प्रवचन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत शास्त्रीय संगीत सभा के साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजक योगेश साद ने बताया कि पं. विष्णु वामन पित्रे (बंडू भैया) स्मृति सम्मान समारोह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 जून को श्री महाकालेश्वर प्रवचन हॉल में सायं 7 बजे से आयोजित किया गया। आयोजन अंतर्गत शास्त्रीय संगीत सभा में प्रथम सभा अंतर्गत स्वतंत्र हारमोनियम वादन हुआ जिसमें हारमोनियम संगत परमानंद गंधर्व रतलाम एवं तबला संगत रामचंद्र चैहान उज्जैन का रहा। द्वितीय सभा अंतर्गत प्रवीण उद्धव बनारस का तबला वादन हुआ। सह तबला वादन श्रुतिशील उद्धव बनारस एवं हारमोनियम संगत दीपक खासरवाल इंदौर का रहा। तृतीय सभा में पलक कौर उज्जैन (डॉ. रागिनी मक्खर की शिष्या) का शास्त्रीय नृत्य आयोजित किया गया। बंडू भैया स्मृति सम्मान अंतर्गत आकाशवाणी इंदौर एवं दूरदर्शन के पूर्व निदेशक पं. प्रकाश शुजालपुरकर, वरिष्ठ तबला गुरू रामचंद्र चैहान, वरिष्ठ गायक सरल ज्ञानी, वरिष्ठ तबला वादक प्रवीण उद्धव एवं वरिष्ठ तबला वादक राजेंद्र करहाड़कर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया रहे। विशेष अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश सोनी, पार्षद माया त्रिवेदी तथा अध्यक्षता रंगकर्मी एवं समाजसेवी डॉ.प्रकाश रघुवंशी ने की। इस अवसर पर पं. राजेश त्रिवेदी, श्रवण शर्मा, विजय व्यास, प्रवीण उद्धव, अजयशंकर जोशी, अरूण वर्मा, पंकज सोलंकी, रोहित चांवरे, जितेंद्र चांवरे, भरतशंकर जोशी, आकाश चैबे, रितेश व्यास, तेजकरण परमार, विजय बारोड, सुनील चैधरी, लक्की कोठारी, मयंक पागे, सतीश शुक्ला आदि मौजूद रहे।