top header advertisement
Home - उज्जैन << आचार्य विभवसागर महाराज का ससंघ श्री महावीर तपोभूमि में हुआ भव्य मंगल प्रवेश

आचार्य विभवसागर महाराज का ससंघ श्री महावीर तपोभूमि में हुआ भव्य मंगल प्रवेश



महावीर की इस तपोस्थली में पवित्र परमाणुओं को खोजने आया हूं- आचार्य श्री 108 विभवसागर महाराज जी
उज्जैन। महावीर की इस तपोस्थली में पवित्र परमाणु खोजने आया हूं जिस धरती पर भगवान महावीर ने विचरण किया है उसका कन कन अनु अनु पवित्र है ऐसी पवित्र नगरी को मैं प्रणाम करता हूं जहां उपसर्ग होते हैं वहीं उपसर्ग का निवारण भी होता है इसीलिए वह तपो भूमि कहलाती है। जैन राजा चंद्रगुप्त मौर्य की इस भूमि पर धनंजय और कालिदास जैसे महान कवि एवं लेखक हुए हैं यहां पर अनेक साधु संतो और महान आत्माओं ने विचरण करते हुए यहां से अपने मोक्ष मार्ग को प्रशस्त किया है। मुनि श्री प्रज्ञा जी महाराज से श्रवणबेलगोला में बाहुबली भगवान के महामस्तकाभिषेक के दौरान तपोभूमि के बारे में काफी सुना था आज यहां आकर भगवान महावीर की इस धरा तपोस्थली को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं। 
आचार्य श्री ने अपने प्रवचन मंगलवार श्री महावीर तपोभूमि में दिए एवं सभी समाज जनों को आशीर्वाद प्रदान किया। आचार्य विभवसागर महाराज का इंदौर से उज्जैन की ओर  बिहार करते हुए मंगलवार को सुबह 7 बजे श्री महावीर तपोभूमि पहुंचे। जहां आचार्य श्री ससंघ भव्य मंगल प्रवेश हुआ। सहसचिव डॉ. सचिन कासलीवाल ने बताया कि आचार्य विभव सागर जी महाराज के ससंघ 5 पिच्छी दिगंबर मुनिराज ससंघ में सम्मिलित हैं। श्री महावीर तपोभूमि के अध्यक्ष कमल मोदी, उपाध्यक्ष विमल जैन, इंदरमल जैन, कोषाध्यक्ष धर्मचंद पाटनी, सह कोषाध्यक्ष अतुल सोगानी, अशोक जैन चायवाले, राजेंद्र लुहाडिया, सुलोचना सेठी, सारिका जैन, अंजु जैन, पुष्पराज जैन, संजय जैन, सुधीर चांदवड, सुरेश जैन, लविश जैन, इंदर चंद जैन बोर्डिंग, सुनील जैन, तेज कुमार विनायका, संजय बड़जात्या, पं. विशाल जैन, सोहनलाल जैन, नीतू जैन, धीरेंद्र सेठी, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, धर्मेंद्र सेठी आदि अनेक इंदौर उज्जैन के लोग मौजूद थे। आचार्य श्री ससंघ ने तपोभूमि के जिन मंदिर के दर्शन किए तत्पश्चात आचार्य श्री ने समाज जनों को आशीर्वचन दिये एवं सभी मुनियों की आहार चर्या श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में संपन्न हुई। दोपहर में आचार्य श्री ने सभी धर्मावलंबियों से तत्व चर्चा की एवं प्रवचन भी दिए। तत्पश्चात आचार्य श्री का श्री महावीर तपोभूमि से उज्जैन की ओर विहार शाम 6 बजे हुआ रात्रि विश्राम श्री ऋषि नगर दिगंबर जैन मंदिर में हुआ एवं बुधवार को आचार्य श्री ससंघ उज्जैन के अन्य दिगंबर जैन मंदिरों के दर्शन करेंगे। आज बुधवार 12 जून प्रातः 5.15 पर विहार कर लक्ष्मीनगर के तीनों जिनालय के दर्शन करते हुवे पंचायती मंदिर फ्रीगंज पहुचेंगे। जहां पूज्य आर्यिका अर्हम श्री माताजी (ससंघ) के सानिध्य में गुरुदेव की मंगल अगवानी की जावेगी। फ्रीगंज में ही पूज्य महाराज श्री के आशीर्वचन व आहार चर्या सम्पन्न होगी। सायंकाल 6 बजे फ्रीगंज जिनालय से विहार कर कल्याण मल मंदिर, बोर्डिंग, नमकमंडी जिनालय के दर्शन करते हुवे रात्रि विश्राम नयापुरा जिनालय पर सम्पन्न होगा। सभी समाज जन से विनम्र अनुरोध है कि पूज्य गुरुभगवंत के अल्प प्रवास के उक्त सभी कार्यक्रमो में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेवे।

Leave a reply