बॉडी बिल्डर एसपी सचिन अतुलकर ने पठारे को दिया ‘विक्रमादित्य अलंकरण’
उज्जैन। वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फिजिक एण्ड स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय महासचिव चेतन पठारे को ऐतिहासिक उपलब्धि पर “विक्रमादित्य अलंकरण“ से सम्मानित किया। यह सम्मान उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर द्वारा प्रदान किया गया।
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी, मुख्यालय उज्जैन द्वारा इंदौर के एच आर ग्रीन रिसॉर्ट्स में गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता पद्मश्री, पूर्व मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर यूनिवर्स, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद ढिंगरा ने की। भारत के प्रथम आईपीएस बॉडी बिल्डर, उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के 36 जिला इकाइयों के 103 पदाधिकारियों ने चेतन पठारे का ऐतिहासिक स्वागत किया। मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, महासचिव अतिन तिवारी ने मालवा की परम्परागत पगड़ी, शाल, श्रीफल से अभिनन्दन किया। सूत्रधार प्रादेशिक कोषाध्यक्ष शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके थे। मुख्य अतिथि सचिन अतुलकर ने कहा कि मध्य प्रदेश एवं भारत के बॉडी बिल्डिंग विकास एवं उत्थान में टीम उज्जैन के प्रयास वंदनीय हैं। बॉडी बिल्डिंग खेल में युवाओं ने अथक मेहनत एवं संकल्प के माध्यम से अंतराष्ट्रीय गौरव हासिल किया है। पद्मश्री प्रेमचंद ढिंगरा ने प्रेरणा के स्वर से कहा कि बॉडी बिल्डिंग हर खेल का आवश्यक अंग बन चुका है। सरकार से बॉडी बिल्डिंग खेल को सुविधा संपन्न बनाने का आग्रह किया। विक्रमादित्य अलंकरण से सम्मानित चेतन पठारे ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मान्यता एवं रेलवे कनसेशन की सुविधा प्रदान कर शरीर साधको को प्रोत्साहित किया है। आभार समीर व्यास ने व्यक्त किया। इस अवसर पर इंजीनियर गजेंद्र मेहता, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, सुरेंद्र मालवीय, राजेश भारती, अनिल चावंड उपस्तिथ थे।