फुटबाल संघ ने प्रभारी मंत्री से की कमरे की मांग
उज्जैन। सोमवार को उज्जैन आए प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपकर जिला फुटबाल संघ ने कमरा आवंटित करने की मांग की।
जिला फुटबाल संघ उपाध्यक्ष देवव्रत यादव के अनुसार प्रभारी मंत्री से खेल युवक कल्याण विभाग स्पोट से एरिना महानंदानगर, जिला फुटबाल संघ को कमरा आवंटन करने के आदेश प्रदान करने की मांग की। उक्त परिसर में सभी खेल एसोसिएशन को खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा कमरा आवंटित किया गया है। ज्ञापन देकर मांग की कि फुटबाल संघ को भी अपनी खेल सामग्री कीट आदि रखने एवं फुटबाल खेल को ठीक से संचालित करने हेतु कमरा आवंटित करने का आदेश प्रदान करें।