महाकाल मंदिर की विसंगति पूर्ण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की योजना की आज होने वाली सुनवाई स्थगित
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी की पहल पर प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने दिये निर्देश-2011-21 में बने मास्टर प्लान में सिर्फ 4 मार्ग थे, भाजपा शासनकाल में आरएसएस द्वारा संचालित उपक्रमों की जमीन को छोड़कर 10 और मार्ग बढ़ा दिये
उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में विसंगति पूर्ण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की योजनाओं की 11 जून की भोपाल में होने वाली सुनवाई को प्रभारी मंत्री ने स्थगित कर दिया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए मास्टर प्लान 2011-21 में 4 मार्गों पर मास्टर प्लान लागू किया था इनमें भाजपा शासनकाल में आरएसएस द्वारा संचालित स्कूल, माधव सेवा न्यास भक्त निवास आदि को छोड़कर 10 नए मार्गों को जोड़कर 2011-21 के मास्टर प्लान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए उपांतरण के लिए रखा था। जिसके विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी मंत्री से मिला और इसका पुरजोर विरोध किया।
पं. राजेश त्रिवेदी के अनुसार उपरोक्त प्रस्ताव में इन 14 मार्गों के अलावा मंदिर के सामने 100 मीटर का एरिया के सारे मकान, दुकान इत्यादि भी हटाने का प्रस्ताव था जबकि आरएसएस द्वारा संचालित भक्त निवास, सरस्वती शिशु मंदिर व माधव सेवा न्यास की पार्किंग को इस योजना में शामिल नहीं किया गया था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए मास्टर प्लान 2011-21 में भाजपा शासनकाल में बनी मंदिर के आसपास की 10 मार्गों जो कि मास्टर प्लान में नहीं थे पूर्व के 4 मार्गों जो मास्टर प्लान में थे उनमें परिवर्तन करते हुए नया मास्टर प्लान तैयार किया गया था। उपांतरण के लिए अक्टूबर 2018 में जिन लोगों ने आपत्तियां ली थी उनकी सुनवाई के लिए 11 जून 2019 को नगर निवेश के संचालक राहुल जैन द्वारा भोपाल बुलाया गया था जिस पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से भेंट की तथा उन्हें विस्तार से जानकारी दी। इसी बात को जिला योजना समिति की बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी द्वारा रखा गया जिस पर तत्काल कार्रवाई के आदेश देते हुए वर्मा ने जिला कलेक्टर एवं नगर निवेश सचिव राहुल जैन को सुनवाई को स्थगित करने का आदेश दिया। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के नेता पं. राजेश त्रिवेदी, अनिल गंगवाल, भरत शंकर जोशी, अर्जुन यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासीगण व व्यापारीगण साथ थे।