top header advertisement
Home - उज्जैन << आचार्यश्री विभवसागर महाराज का ससंघ आज श्री महावीर तपोभूमि में होगा मंगल प्रवेश

आचार्यश्री विभवसागर महाराज का ससंघ आज श्री महावीर तपोभूमि में होगा मंगल प्रवेश



आचार्य श्री 108 विभवसागर महाराज जी का ससंघ इंदौर से उज्जैन की और हुआ विहार
उज्जैन। आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के गुरु भाई आचार्य विभवसागर जी महाराज जी का इंदौर से उज्जैन की ओर बिहार हुआ। सोमवार को सांवेर होते हुए आज मंगलवार को संगिनी गार्डन पंथपिपलई से प्रातः 5ः00 बजे बिहार प्रारंभ होगा जो सुबह 7 बजे श्री महावीर तपोभूमि पर मंगल प्रवेश होगा।
सहसचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया कि आचार्य विभव सागर जी महाराज के ससंघ लगभग 5 पिच्छी बिहार में सम्मिलित हैं। आचार्य श्री का ससंघ श्री महावीर तपोभूमि आने के लिए श्रीफल समर्पित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से  अध्यक्ष कमल मोदी, सह कोषाध्यक्ष अतुल सोगानी, राजेंद्र लुहाडिया, शारदा मोदी आदि अनेक लोग मौजूद थे। आचार्य श्री ससंघ का मंगल प्रवेश आज मंगलवार को श्री महावीर तपोभूमि होगा। जहां सभी मुनि तपोभूमि के जिन मंदिर के दर्शन करेंगे। तत्पश्चात आचार्य श्री समाज जनों को आशीर्वचन देंगे एवं सभी मुनियों की आहार चर्या श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में होगी। सभी धर्मावलंबियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री महावीर तपोभूमि पहुंचकर धर्म लाभ लेवे।

Leave a reply