top header advertisement
Home - उज्जैन << नेक मकसद से किया गया छोटा कार्य भी महानता पा लेता है- शिक्षाविद गंगाधर

नेक मकसद से किया गया छोटा कार्य भी महानता पा लेता है- शिक्षाविद गंगाधर



सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी के ईद मिलन समारोह में उज्जैन, अलीगढ़, भोपाल में बालिकाओं के साथ हुए दुष्कर्म, हत्या की निंदा, मौन रख मृत आत्माओं को अर्पित की श्रद्धांजलि
उज्जैन। नेक मकसद से किया गया छोटा कार्य भी महानता पा लेता है। उक्त उद्गार शिक्षाविद गंगाधर ने सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में व्यक्त किये। 
संस्था सचिव पंकज जयसवाल एवं संयोजक हाजी अली रंगवाला ने बताया कि अमरपुरा स्थित नौशाबा हाजी हाल में संस्था द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए दरगाह मौलाना मौज के सज्जादा नशीन सैयद मोहम्मद नूर फलक ने कहा कि संस्था के सभी कार्य सराहनीय हैं हमें इनसे प्रेरणा लेना चाहिए। विशेष अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता हरदयालसिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा संप्रदायिक सौहार्द के लिए सर सैयद अहमद सोसायटी समय-समय पर अनेक रचनात्मक एवं सेवाभावी कार्य करती आ रही है जो हमारे शहर के लिए एक मिसाल है। अतिथि के तौर पर गोल्डी सहानी, अशरफ पठान, सरदार रिंकू सिंह, आनंद, पत्रकार गुलरेज गोरी, सैयद रिजवान जागीरदार, शिक्षाविद लियाकत खान, अग्रवाल महासभा के राजेश अग्रवाल, इरफान उल्लाह खान ने भी संबोधित किया। प्रोग्राम के पश्चात उज्जैन, अलीगढ़, भोपाल में बालिकाओं के साथ हुए दुष्कर्म, हत्या की निंदा की गई एवं 2 मिनट का मौन रख मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर सरदार रिंकू सिंह, मुजाहिद नागौरी, जमीर अब्बास, शादाब खान, रईस अहमद, बॉबी भाई, दीपक पांडे, संजय जोगी, सैयद मुमताज अली, एपीजे अब्दुल कलाम के अध्यक्ष समीर खान, कमर अली, आबिद खान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश हज कमेटी पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने किया एवं आभार संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने माना। उपरोक्त जानकारी सह सचिव संजय जोगी ने दी।

Leave a reply