जीते जी रक्तदान, मृत्यु के बाद नेत्रदान-देहदान
भारत विकास परिषद सांदीपनि के दायित्व ग्रहण समारोह में किया आह्वान
उज्जैन। भारत विकास परिषद सांदीपनि की नई कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह विक्रम कीर्ति मंदिर में ‘जीते जी रक्तदान मृत्यु के बाद नेत्रदान देहदान’ के आह्वान के साथ संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया थे, अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव प्रदीप अग्रवाल ने की। पूजा चित्तौड़ा एवं नीता जैन के द्वारा निर्देशित लघु नाटिका सर्जिकल स्ट्राइक आफ्टर पुलवामा अटैक के मंचन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। रीजनल सेक्रेटरी ईश्वर पटेल की विशेष उपस्थिति में प्रांत उपाध्यक्ष एवं शपथ अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने दायित्व की मूल मंशा पर अपने विचार प्रकट करते हुए अध्यक्ष पराग काबरा, सचिव पूजा चित्तौड़ा, कोषाध्यक्ष खेमजी भाई चंदन एवं कार्यकारिणी को नए सत्र हेतु शपथ दिलाकर आह्वान किया कि, हमें “करोगे सेवा मिलेगा मेवा“ की भावना को तिलांजलि देकर नेकी कर दरिया में डाल अर्थात अपनी सेवा को अर्पण समर्पण भाव से करना होगा तभी हम सच्चे समाज सेवक बन सकेंगे। अध्यक्ष पराग काबरा एवं कार्यकारिणी ने इस वर्ष का ’पायलट प्रोजेक्ट जीते जी रक्तदान मृत्यु के बाद नेत्रदान देहदान’ को जन अभियान बनाने का संकल्प लिया। निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद जैन ने अपने कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा अपने अनन्य सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया सदन ने कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की। संचालन राजेश गर्ग एवं सुचिता चांदोरकर ने किया अतिथि परिचय प्रीति गोयल द्वारा दिया गया। देहदान नेत्रदान की वर्तमान परिवेश में आवश्यकता पर अजीत मंगलम ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम संचालक नीलेश चंदन ने आभार प्रकट किया। कन्हैयालाल पटेल, सुनील गर्ग, सुभाष मित्तल, सुनील गुप्ता प्रा. संयोजक भारत को जानो, अनिल वैष्णव, बीपी सालविया, ऋषि गुप्ता, विजय जोशी, डॉ. सिसोदिया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख सहयोग प्रदान किया।