प्रभारी मंत्री ने ‘ई सखी’ पंचायत का शुभारम्भ किया
उज्जैन | प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज जिला योजना समिति की बैठक में जिला पंचायत द्वारा किये गये नवाचार ‘ई सखी’ का शुभारम्भ किया तथा टेबलेट के माध्यम से ई बैंकिंग ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचाने की पहल की। प्रभारी मंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से ग्राम पंचायत बामोरा की ई सखी श्रीमती उर्मिला द्वारा हितग्राही रूगनाथ की पेंशन उनके खाते से निकालकर नगद भुगतान किया। प्रथम चरण में उज्जैन जिले में 24 ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया है।
इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, घट्टिया विधायक श्री रामलाल मालवीय, नागदा विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर, महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल, तराना विधायक श्री महेश परमार, उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, जिला योजना समिति के सदस्य सर्वश्री महेश सोनी, ईश्वरसिंह चौहान, मंजूबाई मालवीय, गीताबाई डाबी, अनीता परासिया, अनीता राठौर, शोभा यादव तथा जननेता श्री मनीष शर्मा, श्री रवि शुक्ला, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख सहित गणमान्य जननेता एवं अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि डिजिटल क्रान्ति के इस युग में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं विभिन्न नवाचारों से ग्रामीणजनों को जागरूक करने हेतु समस्त जानकारी डिजिटल माध्यम से प्रदाय किये जाने हेतु यह नवाचार किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस कार्य हेतु जिला स्तर से आजीविका मिशन के तहत निर्मित समूह के सदस्यों का चयन कर तकनीकी दक्ष संस्था द्वारा प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित है एवं डिजिटली सूचनाओं योजनाओं के प्रदाय क्रियान्वयन हेतु एक किट प्रदाय की जायेगी, जिसमें टेबलेट, प्रोजेक्टर, फिंगर प्रिंट स्केनर, प्रिंटर शामिल है। प्रशिक्षित सदस्य को आजीविका सखी उद्बोधित किया जायेगा। इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में समस्त सुविधाओं को ग्रामवासियों के लिये सुलभ एवं सरल बनाना है। साथ ही समूह के महिला सदस्य को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाना है।
‘ई सखी’ के माध्यम से मोबाईल बैंकिंग
‘ई सखी’ के माध्यम से मोबाईल बैंकिंग, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास की समस्त योजनाओं की अद्यतन जानकारी समस्त ग्रामवासियों को समय-समय पर प्रदाय की जा सकेगी। साथ ही ऑनलाइन बिल भुगतान, रिचार्ज व ऑनलाइन शॉपिंग भी की जा सकेगी।