top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रत्येक सहकारी सोसायटी में फोन लगाकर किसान के कर्ज माफी की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश

प्रत्येक सहकारी सोसायटी में फोन लगाकर किसान के कर्ज माफी की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश



जिले में 62 हजार 619 कृषकों का 162 करोड़ रु. का कर्ज माफ हुआ, जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न 
उज्जैन | उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने सहकारिता विभाग के उपायुक्त को निर्देश दिये हैं कि वे उज्जैन जिले की प्रत्येक सहकारी सोसायटी में फोन लगाकर किसानों के कर्जमाफी की जानकारी प्राप्त करें तथा 31 मार्च 2018 के बाद जिन किसानों ने ऋण लिया था, उनकी ऋण की पलटी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिससे वे नया ऋण प्राप्त कर सकें। बैठक में बताया गया कि उज्जैन जिले में 62619 कृषकों के 162 करोड़ रुपये के ऋण माफ करते हुए राशि का भुगतान बैंक को कर दिया गया है। प्रभारी मंत्री ने ऋण माफी की सूची सोसायटी एवं पंचायतों में चस्पा करने के निर्देश भी दिये हैं। प्रभारी मंत्री ने उज्जैन-नागदा मार्ग में सोडंग एवं अन्य स्थानों पर दुर्घटना के लिये जिम्मेदार ब्लेकस्पॉट को ठीक करने के निर्देश बैठक से ही फोन लगाकर मप्र सड़क विकास निगम के मुख्य अभियंता को दिये हैं। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में यह कार्य पूर्ण हो जायेगा।
    उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा की अध्यक्षता में आज सिंहस्थ मेला कार्यालय में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य विभाग की गहन समीक्षा की गई तथा जिले में ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम में पेयजल की समस्या का निदान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, घट्टिया विधायक श्री रामलाल मालवीय, नागदा विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर, महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल, तराना विधायक श्री महेश परमार, उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, जिला योजना समिति के सदस्य सर्वश्री महेश सोनी, ईश्वरसिंह चौहान, मंजूबाई मालवीय, गीताबाई डाबी, अनीता परासिया, अनीता राठौर, शोभा यादव तथा जननेता श्री मनीष शर्मा, श्री रवि शुक्ला, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख सहित गणमान्य जननेता एवं अधिकारी मौजूद थे।
झूलते हुए बिजली के तारों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर ठीक करें
    बैठक में प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि कई क्षेत्रों में विद्युत के तार झूलते रहते हैं, इस कारण से दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ऐसी स्थिति न बनें, इसके लिये सर्वे कराकर सर्वोच्च प्राथमिकता से तारों को ठीक किया जाये। ऐसे स्थानों की सूची सभी विधायकों से ली जाये। प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत मजरे टोले में विद्युतीकरण को प्राथमिकता दें। बैठक में अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया कि प्रदेश में सरप्लस बिजली है। जहां कहीं भी विद्युत प्रदाय बाधित हो रहा है, वह मेंटेनेंस के कारण हो रहा है। बैठक में उज्जैन शहर में पेयजल सप्लाय के समय विद्युत प्रदाय बन्द रखने का सुझाव आया। इस पर प्रभारी मंत्री ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
जहां पेयजल का परिवहन आवश्यक हो, अनिवार्य रूप से किया जाये
    बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल पर फोकस करें तथा जहां भी पेयजल की समस्या उत्पन्न हो, उन ग्रामों में पेयजल परिवहन कर पानी पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि जो निजी स्त्रोत जिन्दा हैं, उनका अधिग्रहण करके पानी प्रदाय किया जाना चाहिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंच-परमेश्वर की 20 प्रतिशत की राशि सभी ग्राम पंचायतों द्वारा पेयजल व्यवस्था पर अनिवार्य रूप से खर्च की जाना चाहिये। बैठक में शहरी क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था पर भी चर्चा की गई तथा बताया गया कि जिले में आमतौर पर सभी नगरीय निकायों में पेयजल प्रदाय ठीक हो रहा है।
गलत जानकारी पर कार्यवाही करने के निर्देश
    बैठक में बड़नगर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई कि नगर में एक दिन छोड़कर पेयजल प्रदाय किया जा रहा है, इस पर विधायक द्वारा आपत्ति ली जाने पर प्रभारी मंत्री ने वस्तुस्थिति की जांच करने के निर्देश दिये हैं। यदि जानकारी गलत दी गई तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर को कहा है। तराना नगरीय निकाय में पेयजल सप्लाय में कार्य कर रही प्रायवेट कंपनी का रख-रखाव ठीक नहीं होने पर भी जांच करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह बड़नगर विधायक द्वारा विभिन्न नल जल योजनाओं में की गई अनियमितताओं की जांच करने की मांग की गई। प्रभारी मंत्री ने इस मामले में जांच समिति गठन करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में बताया गया कि जिले में 314 नलकूप खनन किये जा चुके हैं तथा 157 सिंगल फेज मोटर विभिन्न ट्यूबवेलों में लगाई गई है।
खाद, बीज एवं कीटनाशक उच्च गुणवत्ता का हो
    बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में बीज, खाद एवं कीटनाशक अमानक पाये जाने की चर्चा हुई। सदस्यों द्वारा इसमें अनियमितता किये जाने की बात कही गई। प्रभारी मंत्री ने बीज विकास निगम के प्रक्रिया अधिकारी की कार्य प्रणाली की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
    बैठक में महाकाल मन्दिर की भस्म आरती की प्रोटोकाल व्यवस्था पर भी चर्चा की गई तथा सदस्यों द्वारा आग्रह किया गया कि सभी तरह का प्रोटोकाल समाप्त किया जाये। इसी तरह महाकाल क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर एक समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान का प्रजेंटेशन दिया गया। बैठक में नानाखेड़ा स्टेडियम पर भी चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री ने इस सम्बन्ध में वस्तुस्थिति से आमजन को अवगत कराने हेतु विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a reply