“नागदा-खाचरौद के एक-एक घर में पेयजल कनेक्शन हो”
“नागदा-खाचरौद में आवासहीनों का नये सिरे से सर्वे हो, कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे”, नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह द्वारा न.पा. नागदा व खाचरौद की समीक्षा की गई
उज्जैन | मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने गत दिवस रविवार को नागदा प्रवास के दौरान यहां रात्रि में सर्किट हाऊस में नगर पालिका परिषद नागदा और खाचरौद की समीक्षा बैठक की। मंत्री श्री सिंह ने नागदा और खाचरौद के सीएमओ से वर्तमान में नगरीय विकास के अन्तर्गत नागदा-खाचरौद में संचालित योजनाओं की जानकारी ली। नागदा में अमृत योजना के अन्तर्गत जो प्रोजेक्ट किसी कारणवश रूक गये हैं, उन पर नये सिरे से डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इसे बिना देरी के पूरा किया जाये।
नागदा में पेयजल आपूर्ति पर मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों से पूछा कि नागदा में पेयजल के क्या स्त्रोत हैं, क्या वे पर्याप्त हैं, क्या यहां पेयजल की नियमित आपूर्ति हो रही है और पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। यदि शासन स्तर से कोई रूकावट दूर हो सकती है तो उन्हें तत्काल अवगत करायें। शीघ्र ही इस पर कार्यवाही की जायेगी।
नागदा में पेयजल का मुख्य स्त्रोत चंबल नदी है, जिससे प्रतिदिन रहवासियों को पेयजल प्रदान किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यदि आसपास में कोई तालाब या जलाशय हो तो उसे भी पेयजल स्त्रोत के रूप में उपयोग में लिया जाये। इस पर जानकारी दी गई कि नागदा के समीप पाड़ल्या तालाब है, जो कि पेयजल का अच्छा स्त्रोत हो सकता है, लेकिन वहां पाईप लाइन बिछाने का काम किया जाना है। मंत्री श्री सिंह ने इसकी विधिवत डीपीआर बनवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि तत्काल कार्य शुरू हो सके। श्री सिंह ने बैठक में बताया कि इस बार शासन ने बजट में नल जल योजना के अन्तर्गत 371 नगरों में सब जगह पेयजल कनेक्शन दिये जाने को शामिल किया है। नागदा-खाचरौद के हर वार्ड और हर घर में पेयजल कनेक्शन दिया जाये।
नागदा में सीसी रोड, आरसीसी, नाला और पुलिया निर्माण के अन्तर्गत 60 प्रतिशत कार्य हो चुके हैं। मंत्री श्री सिंह ने शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिये कहा। साथ ही जो क्षेत्र पहले चरण में छूट गये थे, उन्हें दूसरे चरण के विकास कार्यों में जोड़ने के निर्देश दिये गये।
श्री सिंह ने बताया कि आवासहीनों को मकान के पट्टे दिलवाने के लिये भी शीघ्र ही शासन द्वारा नया प्रोजेक्ट शुरू किया जायेगा। इसके लिये नागदा-खाचरौद में आवासहीनों का एक नये सिरे से सर्वे कराया जाये। इसमें एक-एक व्यक्ति जिसके पास पक्का मकान नहीं है, उसे शामिल किया जाना चाहिये। शीघ्र ही नागदा में स्थानीय कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पट्टे वितरित किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत नागदा के जिन युवाओं को रोजगार मिला है, उन्हें मंत्री श्री सिंह ने शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा इस योजना के तहत जिन युवाओं को ट्रेनिंग दी गई, परन्तु अटेंटडेंस दर्ज नहीं होने के कारण जिनका भुगतान शेष है, उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिये गये।
मंत्री श्री सिंह ने ई-नगर पालिका द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली ऑनलाइन सुविधाओं की समीक्षा की। साथ ही शहर में सीवरेज की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इन्दौर मॉडल के आधार पर प्रदेश के अन्य शहरों में भी कचरा प्रबंधन किया जायेगा। मंत्री श्री सिंह ने नागदा में गौशाला के निर्माण की स्थिति के बारे में अधिकारियों को तलब किया और उन्हें स्थल पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा कि सड़क पर विचरण करने वाली गौमाताओं के संरक्षण के लिये गौशाला का निर्माण प्राथमिकता से किया जाये। इसके लिये एक प्रस्ताव तैयार किया जाये तथा भूमि आवंटन के लिये शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी बैठक आयोजित करें। शासन की ओर से इसमें हरसंभव सहयोग किया जायेगा, लेकिन गौशालाओं के रख-रखाव के लिये सामाजिक संस्था भी आगे आयें। नागदा शहर की युवा खेल प्रतिभाओं के लिये अत्याधुनिक इनडोर स्टेडियम के साथ जिम बनाये जाने के लिये प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश श्री सिंह ने दिये।
खाचरौद में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के अन्तर्गत कराये गये कार्यों में शेष राशि का भुगतान शीघ्रता से करने के लिये कहा। सीएमओ खाचरौद ने जानकारी दी कि खाचरौद में तालाब सौन्दर्यीकरण का प्रोजेक्ट बजट की कमी के कारण रूका हुआ है। मंत्री श्री सिंह ने इस पर कहा कि इसका बजट पुन: बनाकर प्रेषित किया जाये। शासन स्तर से इसे फॉलोअप किया जायेगा। बैठक में जानकारी दी गई कि खाचरौद में प्रधानमंत्री आवास मिशन में 796 मकान बन चुके हैं। इसके अलावा लगभग 305 झुग्गीवासियों में से मात्र 95 को पट्टे देने का कार्य शेष है। खाचरौद के वार्ड-10 रामतलाई को पट्टादल में स्वीकृत किये जाने की मांग पर विधिवत प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
खाचरौद में पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में सीएमओ खाचरौद ने जानकारी दी कि यहां पेयजल योजना के अन्तर्गत लम्बित कार्य पूर्ण हो चुके हैं। यहां एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है। खाचरौद में पानी पर्याप्त है, परन्तु हेडर लाइन नहीं होने की वजह से पेयजल एक दिन छोड़कर दिया जा रहा है। इस पर मंत्री श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खाचरौद में पेयजल आपूर्ति में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसकी डीपीआर जिसने बनाई हो, उसकी जांच करवाई जाये और समय-सीमा में उन्हें रिपोर्ट भेजी जाये। खाचरौद में ई-नगर पालिका के माध्यम से लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं पर मंत्री श्री सिंह ने संतोष व्यक्त किया। बताया गया कि सम्पत्ति कर वसूली में यहां अच्छा कार्य हुआ है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नागदा-खाचरौद में तुरन्त शव वाहन और शव फ्रीजर तुरन्त उपलब्ध करवाये जायें। बैठक में विधायक नागदा-खाचरौद श्री दिलीपसिंह गुर्जर, विधायक घट्टिया श्री रामलाल मालवीय, एडीएम डॉ.आरपी तिवारी, एसडीएम नागदा श्री आरपी वर्मा, श्री भविष्य खोबरागड़े, अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।