माधव सेवा न्यास में लगे रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान
उज्जैन। माधव सेवा न्यास के संस्थापक अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर रविवार प्रातः 9 बजे से माधव सेवा न्यास द्वारा महाकाल भक्त निवास, भारत माता मंदिर परिसर में 11वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया।
कपिल कटारिया ने बताया कि शुभारंभ समारोह की अतिथि आईसीएआई शाखा की चेयरमेन सीए कामिनी मेहरवाल थीं। अध्यक्षता डॉ. जीके नागर ने की। शिविर में 50 लोगों द्वारा किये गए रक्तदान को जिला अस्पताल की रक्तदान इकाई ने संग्रहित किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कामिनी मेहरवाल, डॉ. जी.के. नागर, क्षेमेंद्रसिंह हाड़ा एवं न्यास सचिव विपिन आर्य ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथि स्वागत सचिव विपिन आर्य ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उज्जैन विभाग के संघचालक बलराज भट्ट, महानगर संघचालक श्रीपाद जोशी, शैलेंद्र, किशोर खण्डेलवाल, न्यासी गिरिश भालेराव, भक्त निवास के प्रबंधक लखन धनगर उपस्थित थे। संचालन कपिल कटारिया ने किया। आभार प्रदीप अग्रवाल ने माना।