top header advertisement
Home - उज्जैन << फेसबुक, वाट्सएप व मोबाईल गेम से दूर बच्चों ने सीखे धर्म के संस्कार

फेसबुक, वाट्सएप व मोबाईल गेम से दूर बच्चों ने सीखे धर्म के संस्कार



खाराकुआ जैन मंदिर पर लगा 15 दिवसीय धार्मिक समर कैम्प, समापन पर बच्चों को किया पुरस्कृत 
उज्जैन। बच्चों में पड़ी फेसबुक, वाट्सएप व मोबाईल गेम की लत को दूर करने व उनमें धर्म के संस्कारों का बीजारोपण करने खाराकुआ श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी के अधीन संचालित चंद्रसागर सूरी जैन पाठशाला द्वारा 15 दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 15 दिनों तक 8 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों ने धार्मिक शिक्षा ग्रहण की। 
रविवार को शिविर का समापन हुआ जिसमें शिविर परीक्षा दौरान बेहतर परिणाम पाने वाले बच्चों सहित सभी को पुरस्कार वितरित किये गये। इससे पूर्व साध्वी दमिता श्रीजी मसा, अमिवर्षा श्रीजी मसा, सौम्यरेखा श्रीजी मसा ने बच्चों व उनके अभिभावकों को धार्मिक शिक्षा से जुड़े रहने की प्रेरणा दी और कहा कि जब आपके बच्चे किसी के सामने धार्मिक ग्रंथों का फर्राटेदार उच्चारण करेंगे तो आपका सिर भी गर्व से उंचा होगा। शिविर संचालन से जुड़े हर्ष जैन के अनुसार अहमदाबाद से आए सुभाष गुरूजी उनके सहयोगियों व नवकार सेवा संस्थान की प्रशिक्षिकाओं ने 15 दिनों तक बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी और विभिन्न श्लोक कंठस्थ कराए। प्रतिदिन दो घंटे चले इस शिविर में बच्चों ने 15 दिनों तक मोबाईल, टीवी व अन्य विलासिताओं की वस्तुओं का त्याग भी रखा। समापन समारोह में सीनियर बॉयस में दर्शन जैन, तन्मय जैन, शुभ दाता, सीनियर गर्ल्स में पहल जैन, वंशिका, रक्षिता, जूनियर बॉयस में ऋषभ जैन, अथर्व जैन, आदेश नाहर, जूनियर गर्ल्स में उन्नति जैन, सारंशी तल्लेरा, सौम्या फुलेरा को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्र सिरोलिया, ट्रस्टी संजय जैन ज्वेलर्स, तेज कुमार सिरोलिया, डॉ. पारस मारू, बाबूलाल जैन बिजली वाला, प्रकाश नाहर, शांतिलाल जैन, नेमीचंद जैन, संजय जैन खलीवाला, राहुल कटारिया, वैभव जैन, अंकुर नाहर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। संचालन विक्रांत जैन ने किया व आभार विशाल जैन ने माना। 

Leave a reply