भारत विकास परिषद का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न
उज्जैन। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य, अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज उज्जैन एवं अमलतास हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर देवास के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी स्वर्गीय भेरुलाल भाटी की पावन स्मृति में दसवाँ विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर महेश पुजारी अध्यक्ष अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के मुख्य आतिथ्य एवं ईश्वर पटेल रीजनल सचिव भारत विकास परिषद की अध्यक्षता में श्री गोड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला पिपलीनाका पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि भारत विकास परिषद समग्र ग्राम विकास के प्रान्तीय संयोजक भगवान शर्मा थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्याम आचार्य, जितेन्द्र भाटी एवं अमलतास हास्पीटल के देवेन्द्र दुबे ने बताया कि डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. जीतेंद्र शर्मा व डॉ. सीपी पाटीदार के संयोजन में आयोजित इस शिविर में सभी प्रकार के रोगों के 200 मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क इलाज कर दवाइयां भी वितरित की गई। साथ ही बीपीएल कार्डधारी 50 मरीजों का 5 लाख तक का ऑपरेशन निःशुल्क किया गया। औदिच्य युवा कल्याण समिति, ज्ञान वर्षा इंटरनेशनल स्कुल जयवंतपूर खेडा एवं लियो क्लब फ्रेंड्स उज्जैन के विशेष सहयोग से आयोजित इस शिविर में पिपलीनाका क्षेत्र के आस पास की बस्तियों के लोग लाभान्वित हुए। अमलतास हॉस्पिटल के एडमिन संजय सक्सेना, दीपक शिवहरे एवं मयंक शर्मा ने बताया कि अमलतास हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा भारत विकास परिषद् के सौजन्य से विभिन्न ग्रामों एवं पिछडी बस्तियों में इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जाते है जिसमें हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ ले चुके है और इसी कडी मे यह दसवाँ शिविर था। इस अवसर पर डॉ. रुपेश खत्री, डॉ. कर्नल व्यास, डॉ. रामेश्वर व्यास, डॉ. पिन्केश ड़फरिया, डॉ. अजय मंडलोई, डॉ. प्राची शर्मा, डॉ. विजय पाटील, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. याशिका दवे का विशेष मार्गदर्शन सभी शिविरार्थियो को प्राप्त हुआ। भारत विकास परिषद के पराग काबरा, देवेन्द्र चित्तोडा, सुनील गुप्ता, पंकज जोशी, चेतन जोशी, सुभाष शर्मा, आनंद श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, गोपाल पाठक, सुनील शर्मा, माया शर्मा, उमा आचार्य, सरिता पाटीदार, लतिका शर्मा, वारुणी आचार्य, दिनेश पाटीदार, सुभाष पाठक, जयेश खन्डेलवाल, हेमंत जोशी, पीयुष पण्ड्या, कैलाश बोडाना, मुकेश पाटिदार, दिलीप जैन, वीरेंद्र काले, रविन्द्र व्यास, बहादुरसिंह राठौड़, महिपालसिंह, महेन्द्रसिह सोलंकी, वैष्णवी आचार्य, अवनी पण्ड्या, पायल राठोड़, देवेन्द्र जाट, शर्मा, तरुण सितोले, अंशुल कोठालकर, रुद्रेश शर्मा, अनिल राठौड़, प्रतीक व्यास, अशोक कायत, महेश तंवर, कालू जादम, कमल पाटिदार, निखिल सोलंकी, विक्की बागड़ी अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज के अर्पित पुजारी, राजू बेरागी, रुपेश मेहता, अजय जोशी कुंडवाला आदि का इस शिविर मे सराहनीय योगदान रहा। संचालन श्याम मेहता ने किया व आभार अर्पित पुजारी ने माना।