दुष्कर्मी को सजा ए मौत की मांग
उज्जैन। 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले हैवान शिवा मराठा के लिए मौत की सजा से कम कुछ नहीं हो। उज्जैन के श्री चिड़ार समाज ने इंसानियत के ऐसे दुश्मनों को सरेराह फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई ऐसी दरिंदगी करने से पहले सौ बार सोचे।
समाज के देवीसिंह गोईया के संयोजकत्व में आयोजित बैठक में समाज द्वारा दोषी कुकर्मी को मौत की सजा देने की मांग की। समाज संरक्षक हरिनारायण हनुमन्तैया, भागचंद कुमेरिया, रामेश्वर गोईया, भगवानदास ब्रामनिया, प्रेमनारायण आठिया, मूलचंद सोनी, धर्मेन्द्र गोईया, रामकिशन भरतरिया, कमलेश धंधेरे, संतोष ब्रामनिया, मोहन चंदेल, सचिन मगरे, दीपक धंधेरे, संदीप हनुमन्तैया, अजय आठिया सहित समस्त समाज ने कुकर्मी को सजा ए मौत देने की मांग की।