वकीलों से किया अनुरोध, दुष्कर्मी की पैरवी न करें
उज्जैन। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने शनिवार को उज्जैन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि 5 वर्षीय मासूम के साथ कुकृत्य कर हत्या करने के आरोपियों की पैरवी उज्जैन का कोई एडवोकेट न करें साथ ही बार एसोसिएशन भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सहायक हो।
बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे के अनुसार गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात मजदूर परिवार की मासूम के साथ जिस तरह से अमानवीय कृत्य करते हुए उसकी हत्या कर दी गई है उससे पूरा देश गुस्से में है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल भी इस कृत्य की घोर निंदा करता है। इंदौर शहर में भी कुछ माह पूर्व इसी प्रकार की घटना घटित हुई थी, जिसमें इंदौर बार एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार के साथ संवेदना जाहिर करते हुए आरोपी की पैरवी नहीं की। अंकित चौबे के साथ पहुंचे शैलू यादव, आशु पंडित, हेमंत जैन, रोहित शर्मा ने उज्जैन बार एसोसिएशन अध्यक्ष सचिव को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की पैरवी न करते हुए उक्त आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की।