बॉडी बिल्डिंग के वर्ल्ड चैम्पियन प्रेमचंद ढिंगरा आज आएंगे उज्जैन
उज्जैन। भारतीय बॉडी बिल्डिंग के स्टॉर बॉडी बिल्डर, पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के अध्यक्ष, पद्मश्री प्रेमचंद ढिंगरा आज 9 जून की प्रातः 8 बजे उज्जैन पहुचेंगे।
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं कोषाध्यक्ष शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि लगभग 20 वर्षो के बाद प्रेमचंद का उज्जैन आगमन हो रहा है। प्रेमछाया परिसर में प्रेमचंद ने बॉडी शो किया था। उनके उज्जैन आगमन पर उज्जैन के समस्त जिम द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फिजिक एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी चेतन पठारे का भी साथ में आगमन हो रहा है। चेतन पठारे प्रथम ऐसे भारतीय हैं, जिन्हें वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग की कमान सौपी गई हैं। 9 जून की सांय 4 बजे इंदौर के एच आर ग्रीन रिसोर्ट में देश के प्रथम आई पी एस बॉडी बिल्डर, उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर के मुख्य आतिथ्य में चेतन पठारे को अंतररष्ट्रीय उपलब्धि हेतु “विक्रमादित्य अलंकरण“ से नवाजा जायेगा। संपूर्ण बॉडी बिल्डिंग परिवार की और से प्रेमचंद ढिंगरा का “विशिष्ट खेल अभिनन्दन“ किया जायेगा। गरिमामय स्वागत की अपील गजेंद्र मेहता, मुजफ्फर हुसैन, सुरेंद्र मालवीय, भूपेंद्रसिंह बैस, देवेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह कुशवाह, राजेश भारती ने की हैं।