इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेट ऑफ इंडिया के चेयरमेन बने उज्जैन के अनिरूध्द गुप्ता
चेप्टर पर रजिस्टर्ड 93 सदस्यों में 52 ने किया मतदान-गुप्ता को मिले 36 वोट-4 वर्षों का रहेगा कार्यकाल
उज्जैन। इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की चुनावी प्रक्रिया से नये चेयरमेन की नियुक्ति एवं नवीन मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया। जिसमें उज्जैन के सीएमए अनिरूध्द गुप्ता कास्ट अकाउंटेंट को चेयरमेन नियुक्त किया गया। चेप्टर पर कुल 93 सदस्य रजिस्टर्ड हैं जिनमें 52 मेम्बर्स ने अपना मतदान किया और उसमें सीएमए अनिरूध्द गुप्ता को 36 वोट प्राप्त हुए।
यह चुनाव दो वर्षों के कार्यकाल के लिए होते थे पर इस बार इसका कार्यकाल 4 वर्षों का होगा। संपूर्ण मध्यप्रदेश में 2 चेप्टर हैं जिसमें इंदौर, देवास चेप्टर का खासा नाम है। चेप्टर के सभी सदस्यों ने एवं विद्यार्थियों ने नए चेयरमेन अनिरूध्द गुप्ता, वाइस चेयरमेन आदित्य कोठारी, सचिव इंदु डिडवानिया, कोषाध्यक्ष सौरभ पारिक को बधाई देते हुए आशा की कि इस बार युवा नेतृत्व के मार्गदर्शन में चेप्टर नए आयाम तय करेगा। अनिरूध्द गुप्ता ने बताया कि मैं एक शिक्षक और कैरियर मार्गदर्शक भी हूं इसलिए मैं सभी सदस्यों को खासकर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं, उम्दा कार्यप्रणाली एवं नई तकनीकों से चेप्टर एवं इंस्टीट्यूट को नए आयामों पर पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित रहूंगा और मेरे कार्यकाल में यथा संभव चेप्टर के सदस्यों एवं इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का विकास करूंगा।