क्षिप्रा क्रिकेट क्लब व मिनी स्पोर्ट्स हुई विजयी
उज्जैन। आईबीएस क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित समर लीग 14 वर्षीय प्रतियोगिता में पहला मैच उज्जैन क्रिकेट क्लब व मिनी स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया जिसमें मिनी स्पोर्ट्स ने जीत हासिल की।
प्रथम बल्लेबाजी करते हुए उज्जैन क्रिकेट क्लब सस्ते में आउट हो गई। केवल 20 ओवर में 67 रन बना कर आउट हो गई। मिनी स्पोर्ट्स के दिपेश पंवार ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिये जिसके जवाब में सिर्फ 15 ओवर खेल कर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। दूसरा मैच आईपीसीए व क्षिप्रा क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। क्षिप्रा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 138 रन बनाये। क्षिप्रा के प्रांजल कोटवानी ने 65 रनों की पारी खेली। जवाब में आईपीसीए केवल 99 रन पर आउट हो गई। क्षिप्रा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अनंत श्रीवास्तव ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम को विजयी बनाया।