top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल दर्शन कर मोदी से मिलने नंगे पैर निकले

महाकाल दर्शन कर मोदी से मिलने नंगे पैर निकले



सरकार की सत्ता में वापसी पर मोदी से मिलने का लिया था संकल्प
उज्जैन। मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर उज्जैन से नंगे पैर दिल्ली तक जाकर मोदी से मुलाकात करने का संकल्प लेने वाले दो लोग शुक्रवार को महाकाल के दर्शन कर दिल्ली के लिए रवाना हुए।
करणसिंह पिता आसाराम आंजना 64 वर्ष नि. ग्रा.करनावद एवं गिरधारी लाल पिता शांतिलाल पांचाल 58 वर्ष नि. ग्रा.खेड़ा खजुरिया जिला उज्जैन इन्होंने संकल्प लिया था कि मोदी दोबारा प्रचंड बहुमत से विजयश्री प्राप्त करेंगे तो दोनों नंगे पैर महाकाल का आशीर्वाद लेकर पैदल दिल्ली मोदी से प्रत्यक्ष मुलाकात कर बधाई प्रेषित करेंगे। शुक्रवार को उन्हें उज्जैन लोकशक्ति भाजपा कार्यालय पर फूल मालाओं से व नारियल पानी पिलाकर विदा किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान नेता केसरसिंह पटेल, जिला कार्यालय मंत्री अनिल शर्मा, रमेश चैधरी, गजेन्द्र परमार, डॉ. भेरूलाल प्रजापत, कैलाश बोड़ाना, हाकमसिंह आंजना, रामेश्वर आंजना, अजय जोशी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a reply