top header advertisement
Home - उज्जैन << मां क्षिप्रा को ओढ़ाई चुनरी, हजारों दीपों से हुई महाआरती

मां क्षिप्रा को ओढ़ाई चुनरी, हजारों दीपों से हुई महाआरती



शिप्रा शुध्दिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जनजागृति के लिए 151 लीटर दूध से किया मां क्षिप्रा का दुग्धाभिषेक, लगाया 56 भोग
उज्जैन। शिप्रा शुध्दिकरण और पर्यावरण संरक्षण हेतु जनजागृति के उद्देश्य से गुरूवार शाम को रामघाट पर मां क्षिप्रा को 151 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक कर चुनरी ओढ़ाई गई, वहीं 15 क्विंटल मिठाई सहित अन्य व्यंजनों का 56 भोग लगाया गया तथा 51 पंडितों द्वारा मां शिप्राजी की महाआरती की गई। 
समाजसेवी हरिसिंह यादव, अजीत मंगलम एवं रवि राय के अनुसार विगत 14 वर्षों से प्रतिवर्ष 6 जून को रामघाट पर शिप्रा शुध्दिकरण हेतु अलख जगाने, शिप्रा का जल स्वच्छ और निर्मल रहे इस हेतु आमजन को संकल्प दिलाने के उद्देश्य से महाआरती एवं 56 भोग का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी गुरूवार शाम 6.30 बजे 51 पंडितों द्वारा मां क्षिप्राजी की भव्य आरती की गई तथा 151 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक कर चुनरी अर्पण कर 56 भोग लगाया गया। इस दौरान विधायक डॉ. मोहन यादव, महाकालेश्वर मंदिर पुजारी ओम शर्मा, विजय पुजारी, सुरेन्द्र चौबे, शरद चौबे, प्रेमसिंह यादव, प्रहलाद यादव, सुरेश पोरवाल, अशोक माहेश्वरी, अनिरूध्द पांडे सहित धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। 

Leave a reply