मल्टी लेवल पार्किंग का शुभारंभ, कांग्रेसी नेता रहे नदारद, शिलालेख पर प्रभारी मंत्री का नाम नहीं होेने की करेंगे शिकायत...
उज्जैन। गोपाल मंदिर क्षेत्र में आने वाले वाहन चालकों और वहां के रहवासियों को अब पार्किंग की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बुधवार को यहां 7.5 करोड़ की लागत से निर्मित मल्टी लेवल पार्किंग का शुभारंभ किया गया। हालांकि इस मौके पर राजनीतिक मतभेद साफ देखने को मिले। शुभारंभ अवसर पर आमजन पर एकत्रित नहीं हुए। जिसके चलते कुर्सियां खाली पड़ी रही। शुभारंभ कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाया। जिसके चलते उन्होनें नगर निगम अधिकारियों की शिकायत का मन बनाया है।
गोपाल मंदिर छत्री चौक क्षेत्र में आज नवनिर्मित करीब सात करोड़ रुपए की लागत से ज्यादा का नवनिर्मित पार्किंग का लोकार्पण किया गया। जिसमें सांसद अनिल फिरोजिया विधायक मोहन यादव,विधायक पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल और पार्षद मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में लोकार्पण पत्थर पर उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का नाम नहीं साथ ही कांग्रेस के पार्षद और कांग्रेस के कोई विधायक भी इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं हुए और उपस्थिति भी नहीं दिखी। मंच पर होर्डिंग लगा हुआ था उस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का फोटो था बैनर पर पर अनावरण पत्थर पर अधिकारियों की भारी लापरवाही देखी गई की उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का नाम नहीं था। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर खाली कुर्सियां रहे नगर पालिका निगम के अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के हजारों रुपए खर्च किए स्थानीय रहवासियों और जनप्रतिनिधियों को जानकारी नहीं दी गई। जिसके कारण कुर्सियां खाली रही। अब कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से उज्जैन नगर पालिका निगम के अधिकारियों की शिकायत करेंगे और एस लोकार्पण की जानकारी से अवगत कराएंगे ही दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग भी करेंगे।