top header advertisement
Home - उज्जैन << नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर गंदगी फेंकी

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर गंदगी फेंकी



अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने, उचित सुरक्षा की मांग
उज्जैन। 3-4 जून की दरमियानी रात को अज्ञात व्यक्ति ने फव्वारा चैक स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर गारा, मिट्टी फेंक दी थी। नेताजी की प्रतिमा पर गंदगी फेंके जाने से उनके अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई हैं। 
युवा कांग्रेस उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र इकाई द्वारा एसपी के नाम दिये ज्ञापन में उक्त बात कही। ज्ञापन में कहा कि फव्वारा चैक व्यवसायिक क्षेत्र है, संभव है कि भविष्य में ये असामाजिक तत्व व्यवसायिक क्षेत्र में कोई वारदात कर दें। 15 दिन पूर्व ही फव्वारा चैक स्थित महावीर स्तंभ की प्रतिमा को अज्ञात व्यक्ति ने क्षति पहुंचा दी थी, लगातार घटनाएं चिंतनीय हैं। कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ऋतुराजसिंह चैहान, पूर्व अध्यक्ष सुभाष यादव, आईटी सेल अध्यक्ष संचित शर्मा, चंद्रभानसिंह चंदेल, धर्मेन्द्र गुप्ता, अर्पण राठौर, बंटी राठी, शैलेन्द्र परमार, वरूण तिवारी, मयंक चैपड़ा, आकाश सारवान, रोहित शर्मा, यश माहेश्वरी, राजा शाह आदि ने ज्ञापन देकर निवेदन किया कि फव्वारा चैक क्षेत्र के समस्त बंद पड़े सरकारी कैमरे दुरूस्त करवाये जाए तथा पुलिस चैकी स्थाई रूप से आरंभ की जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जाए। 

Leave a reply