संस्कृति की अस्मिता को बनाये रखने के लिए संस्कृति की जड़ो से जुड़े रहना जरूरी
हाथों में दंड, भगवा ध्वज थामे निकली राष्ट्र सेविका
उज्जैन। राष्ट्र सेविका समिति के मध्यभारत प्रांत उज्जैन, इंदौर सहित पूरे प्रान्त से एकत्रित प्रवेश शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण हेतु आई बहनों का पथ संचलन मंगलवार सायं 6 बजे सरस्वती शिशु मन्दिर महाकालपुरम से निकला। हाथो में दंड, भगवा ध्वज थामे बहनें पथ संचलन का हिस्सा बनी।
जो महाकाल घाटी, गुदरी चौराहा, कार्तिक चौक, पान दरीबा, खाती समाज जगदीश मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, कमरी मार्ग, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुनः शिविर स्थल पहुंचा। पूरे मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। संचलन में 85 शिक्षार्थी बहनों ने भाग लिया। जिसमें घोष दल भी शामिल था। जिसका वादन समिति की बहनों द्वारा किया गया। वर्गाधिकारी रमा पंड्या ने कहा संस्कृति की अस्मिता को बनाये रखने के लिए संस्कृति की जड़ो से जुड़े रहना जरूरी है। नारी भी अब घरों से निकलकर समाज मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। राष्ट्रसेविका समिति अपने प्रशिक्षण वर्गों द्वारा नारी शक्ति का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, बौध्दिक एवं शारीरिक विकास करके उन्हें राष्ट्रहित में सक्षम बनाने का प्रयास करती है। इस प्रयास को समाज के मध्य दर्शाने हेतु प्रकट समारोह का आयोजन 7 जून शनिवार को शाम 6 बजे सरस्वती शिशु मंदिर भारत माता मंदिर के पास महाकालपुरम में किया जाएगा। समारोह में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सहकार्यवाहिका सुलभा ताई देशपांडे होंगी तथा अध्यक्षता वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रत्ना खालसा करेंगी।