युवाओं के लिए एक जीवंत प्रेरणा है सचिन अतुलकर -ब्र.संजीव
तपोभूमि प्रणेता श्री प्रज्ञा सागर जी के शिष्य ब्रह्मचारी संजीव भैया जी पहली बार तपोभूमि के प्रवास पर
उज्जैन। श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की आज्ञा एवं आशीर्वाद से ब्र. संजीव भैया का पहली बार तपोभूमि आगमन पर तपोभूमि ट्रस्ट ने किया अभिनंदन इस दौरान ’उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर भी संजीव भैया से मिलने पहुंचे जहां तपोभूमि ट्रस्ट एवं भैया जी ने विशेष मुलाकात कर एसपी का किया सम्मान एवं मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज द्वारा लिखी बहुचर्चित कृति भारत का भविष्य के साथ अनेको किताबें श्री सचिन जी उज्जैन एसपी को भेंट की और कहा पुलिस के सबसे जिम्मेदारी वाले पद में रहते हुए सचिन जी ने अनेकों साहसिक कार्य किये है जिससे सचिन जी आज युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुके है,ये सब देख कर युवाओ में पुलिस बनने के भाव को तेज़ी से जागृत कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में महामस्तकाभिषेक के उपरांत आचार्य वर्धमान सागर जी के सानिध्य में ’तपोभूमि प्रणेता व्याख्यान वाचस्पति परम पूज्य गुरुदेव श्री प्रज्ञासागरजी मुनिराज के शिष्य संजीव भैया की ब्रह्मचारी दीक्षा संपन्न हुई थी एवं धर्मस्थल में आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज से 2 प्रतिमा के व्रत भी ग्रहण किये थे। उसी के बाद से उज्जैन के सभी लोग ब्र. संजीव भैया जी की प्रतीक्षा थी इसी दौरान गुरुदेव की आज्ञा से गुरुदेव के सभी प्रेरणा तीर्थो में अपना अल्प प्रवास देते हुए कुछ दिनों के लिए श्री महावीर तपोभूमि पहुंचे जहां उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहा वही उज्जैन एसपी भी भैया जी से मिलने पहुंचे उसी दौरान भैया जी का अभिवादन एवं एसपी का सम्मान ट्रस्ट द्वारा किया गया’एस पी सचिन जी ने कहा गुरुदेव के दर्शन तपोभूमि में ही किये थे जब उन्होंने म्.प्र.पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी को “सिंहस्थ रत्न“की उपाधि प्रदान की थी। पर उनसे एक बार फिर उनके दर्शन करने की इच्छा ज़ाहिर की। सचिन जी ने कहा वे प्रयास करेंगे कि मुनिश्री के भोज कर्नाटक में हो ने वाले चातुर्मास में जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करे। एस पी जी ने संपूर्ण तपोभूमि के दर्शन कर सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर अपने विचार दिए जो तपोभूमि परिवार को बहुत सराहनीय लगे। एसपी ने सभी मंदिरों के दर्शन किए एवं तपोभूमि ट्रस्ट ने उनका शॉल माला तिलक लगा कर अभिनंदन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से अशोक जैन चायवाला, सचिव दिनेश जैन सुपर फार्मा, सह सचिव डॉ. सचिन कासलीवाल, सह कोषाध्यक्ष अतुल सोगानी आदि कई लोगों ने सम्मान एवं अभिनंदन किया।