वीर सावरकर चौराहे पर लगेगी क्रांतिकारी वीर सावरकर की प्रतिमा
उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा की मांग पर वार्ड नंबर 2 में वीर सावरकर चौराहे पर भारत के महान क्रांतिकारी वीर सावरकर जी की प्रतिमा लगेगी।
अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह चौहान ने बताया कि विगत दिनों महापौर और निगम सभापति को ज्ञापन पत्र सौंपकर भारत के महान क्रांतिकारी वीर सावरकर जी की प्रतिमा सावरकर चौराहे पर लगाने की मांग की गई थी। वार्ड क्रमांक 2 में नगर पालिका निगम द्वारा वीर सावरकर जी की मूर्ति लगाई जाएगी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने निगम कमिश्नर, महापौर और निगम सभापति के प्रति आभार व्यक्त किया है। चौहान ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे वीर सावरकर जी भारत के महान क्रांतिकारी थे। अंग्रेज सरकार ने उन्हें दो-दो बार कालापानी की सजा दी थी। उसके बाद भी आजादी के लिए वीर सावरकर हमेशा लड़ते रहे, अखिल भारत हिंदू महासभा को उन पर गर्व है।