समर लीग 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता
आईबीएस क्रिकेट अकादमी व क्षिप्रा क्लब ने जीत दर्ज कराई
उज्जैन। आईबीएस स्पोर्ट्स अकादमी सांवेर रोड़ पर आयोजित समर लीग 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम मैच में आईबीएस क्रिकेट अकादमी ने उज्जैन क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से पराजित किया। वहीं दूसरा मैच जेएनसीसी व क्षिप्रा क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें क्षिप्रा क्रिकेट अकादमी विजयी रही।
पहले बल्लेबाजी करते हुए उज्जैन स्पोर्ट्स अकादमी ने 83 रन बनाए। उज्जैन क्रिकेट अकादमी के दक्ष यादव ने 22 रनों का योगदान दिया। आईबीएस अकादमी की तरफ से हार्दिक भावसार ने तीन विकेट लिए तथा नोवांश सोलंकी एवं जयंत गोयल ने 2-2 विकेट लिए। जिसके जवाब में आईबीएस अकादमी ने 2 विकेट के नुकसान पर अपनी जीत हासिल की। ईशान एहमद ने 46 रन बनाकर नाबाद पारी खेली।