top header advertisement
Home - उज्जैन << मॉडल कॅरियर सेन्टर में 6 जून को रोजगार शिविर

मॉडल कॅरियर सेन्टर में 6 जून को रोजगार शिविर


 

उज्जैन | उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई कि 153 महाश्वेता नगर इस्कॉन मन्दिर के सामने स्थित जिला रोजगार कार्यालय के मॉडल कॅरियर सेन्टर में 6 जून गुरूवार को प्रातः 11 से 4 बजे तक रोजगार शिविर आयोजित किया जायेगा। इसमें निजी क्षेत्र की दो कम्पनियों के द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेन्ट, टेलीकॉलर एवं रोबोटिक आपरेटर्स के 38 पदों पर भर्ती की जायेगी।  इसके लिये योग्यता बी.एससी. उत्तीर्ण है। चयनित उम्मीदवारों का प्रारंभिक वेतन लगभग 5000 से 15000 हजार तक होगा।
   आवेदकों का पहले नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल की जानकारी के साथ पंजीयन किया जायेगा, तत्पश्चात साक्षात्कार होगा। आवेदक को अपने साथ समस्त शैक्षणिक योग्यता/अन्य योग्यता एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। ज्ञात हो कि शिविर में आने के लिये किसी प्रकार का मार्ग-व्यय देय नहीं होगा।

Leave a reply