top header advertisement
Home - उज्जैन << चार बार परीक्षा देने के बावजूद एक ही विषय में अनुत्तीर्ण किये जाने पर छात्रा ने जनसुनवाई में दिया आवेदन

चार बार परीक्षा देने के बावजूद एक ही विषय में अनुत्तीर्ण किये जाने पर छात्रा ने जनसुनवाई में दिया आवेदन


कलेक्टर श्री मिश्र ने 114 आवेदनों पर जनसुनवाई की 
उज्जैन | मंगलवार को बृहस्पति भवन में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख और अन्य अधिकारियों द्वारा 114 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। बीएससी तृतीय सेमिस्टर की छात्रा अलका मालवीय पिता महेश कुमार मालवीय निवासी पानखेड़ी जिला शाजापुर ने आवेदन दिया कि वे शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय की छात्रा हैं। उक्त महाविद्यालय शुजालपुर में है, जो कि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के अन्तर्गत आता है। अलका ने बीएससी माइक्रो बायलॉजी विषय में तृतीय सेमिस्टर की परीक्षा दी थी, जिसमें रसायनशास्त्र विषय में लगातार चार बार उन्हें एटीकेटी दी गई। उक्त विषय के अलावा छात्रा सेमिस्टर के सभी अन्य विषयों में उत्तीर्ण है।
   चार बार अनुत्तीर्ण होने के कारण छात्रा को आगे की पढ़ाई पूरी करने में बहुत परेशानी हो रही है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। छात्रा ने कलेक्टर के समक्ष समस्या का निराकरण करने का निवेदन किया। इस पर विक्रम विश्वविद्यालय में छात्रा की उत्तर पुस्तिका किसी अन्य शिक्षक से जांच करवा कर पुन: परिणाम घोषित करने के निर्देश दिये गये।
   अवन्तिपुरा निवासी सुधाकर पिता दत्तात्रेय ने आवेदन दिया कि उन्हें पिछले एक वर्ष से बैंक द्वारा वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। आवेदक ने जब बैंक शाखा से सम्पर्क किया तो उन्हें बताया गया कि पेंशन दोबारा प्रारम्भ करवाने के लिये बीपीएल कार्ड की छायाप्रति पुन: बैंक में प्रस्तुत की जाये। आवेदक का बीपीएल कार्ड कहीं गुम हो गया है, अत: उन्हें दोबारा कार्ड बनवाकर दिया जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन को आवेदक की बीपीएल की पात्रता की जांच करने के निर्देश दिये गये।
   घट्टिया निवासी एक महिला ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव के कुछ स्थानीय लोगों द्वारा उनके अधिकार की भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया है तथा शिकायत करने पर आवेदिका के साथ अभद्र व्यवहार और धमकी दी जा रही है। अत: सम्बन्धितों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। इस पर तहसीलदार घट्टिया को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।
   ग्राम बेलाखेड़ा तहसील महिदपुर निवासी व्यक्ति ने आवेदन दिया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा षड़यंत्र कर प्रार्थी के पिता के स्वामित्व की कृषि भूमि का पंजीयन करवाकर उक्त भूमि को धोखाधड़ीपूर्वक हड़प लिया गया है तथा छलपूर्वक किसी अन्य व्यक्ति को जमीन बेच दी गई है। इस पर तहसीलदार महिदपुर को प्रकरण की जांच करने के लिये कहा गया।
   नागझिरी निवासी ओमप्रकाश पिता पन्नालाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके द्वारा नागझिरी में स्थित गोपाल मन्दिर के पीछे शनि मन्दिर की गली में मजदूरी का कार्य किया गया था। उनके द्वारा 20 हजार रुपये की मजदूरी की गई थी, परन्तु काम कराने वाले ठेकेदार के द्वारा उन्हें उनकी मजदूरी का रुपया अभी तक नहीं दिया गया है। राशि की मांग करने पर ठेकेदार द्वारा बार-बार टालमटोल किया जा रहा है। इस पर सहायक श्रमायुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
   ग्राम झीतरखेड़ी तहसील उज्जैन निवासी अनोखीलाल पिता लक्ष्मीनारायण ने आवेदन दिया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित में पदस्थ कर्मचारी द्वारा उनके बैंक खाते से फर्जी तरीके से फसल बीमा योजना और केसीसी ऋण की राशि बिना उनकी जानकारी के निकाल ली गई है। साथ ही उनके खाते से समय-समय पर छेड़छाड़ की जा रही है। इस पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित उज्जैन को मामले की जांच करने के लिये कहा गया।
   उज्जैन निवासी किरण पति दिनेश ने आवेदन दिया कि परस्पर सहकारी संस्था मर्यादित के कर्मचारियों द्वारा उन्हें मकान के लोन की राशि जमा करवाने के लिये नोटिस दिया गया, जबकि उनके द्वारा उक्त संस्था से किसी प्रकार का मकान का लोन नहीं लिया गया है। उनके पति की कैंसर से मृत्यु हो गई है। पति के इलाज में प्रार्थिया की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है, अत: उनके प्रकरण का निराकरण किया जाये। इस पर उपायुक्त सहकारिता को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
   ग्राम ऐरवास तहसील उज्जैन निवासी रामेश्वर पिता सेवाराम ने आवेदन दिया कि उनके घर में सिंगल फेज कनेक्शन का बिजली का मीटर लगा हुआ है। प्रार्थी के द्वारा घर में केवल एक बल्ब ही जलाया जा रहा है, परन्तु प्रतिमाह उनके बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है। इस पर एई एमपीईबी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
   उर्दूपुरा निवासी एक व्यक्ति ने आवेदन दिया कि ग्राम मोजमखेड़ी में स्थित उनके स्वामित्व की कृषि भूमि का वे सीमांकन करवाना चाहते हैं, परन्तु उनके छोटे भाई और भतीजे के द्वारा भूमि का सीमांकन करने पर रोका जा रहा है तथा आवेदक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर तहसीलदार उज्जैन को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
   कासमपुरा निवासी मोहन ने आवेदन दिया कि उनकी कृषि भूमि की ऋण पुस्तिका गुम हो गई है, अत: उन्हें डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका बनवाकर दी जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन को आवेदक को तुरन्त ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई।       

Leave a reply