top header advertisement
Home - उज्जैन << “गाता रहे मेरा दिल“ में प्रतिभाओं को मिला मुकाम

“गाता रहे मेरा दिल“ में प्रतिभाओं को मिला मुकाम



आयोजन के प्रथम दिन ही 40 से अधिक नगरवासियों ने दी प्रस्तुति
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल सुभाष नगर रहवासी संघ के द्वारा शहर की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “गाता रहे मेरा दिल“ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 6 से 60 वर्ष की उम्र के 40 से अधिक नगरवासियों ने मंच पर आकर कविता, नृत्य, गायन, की प्रस्तुति दी। नगर में प्रथम बार आयोजित हुए इस आयोजन को नगरवासियों द्वारा खूब सराहा गया। 
श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल सुभाष नगर रहवासी संघ के पीआरओ महेंद्र वर्मा ने बताया कि सुभाष नगर बड़े तालाब किनारे पार्षद विजयसिंह दरबार के विशेष सहयोग से प्रति रविवार शौकीन सिंगर क्लब के माध्यम से “गाता रहे मेरा दिल“ का आयोजन किया जा रहा है। वर्मा ने बताया कि रविवार को हुए इस आयोजन में मुकेश शिंदे, अनिल कहार, राजेश नीमा, प्रदीप पूजा श्रीवास्तव, यश मेघवंशी, महेश नागर, अनामिका सोनी के साथ ही लगभग 40 से अधिक लोगों ने मंच पर आकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि आगामी रविवार को होने वाले आयोजन में प्रतिभागी बनने के लिए 20 से अधिक शहरवासियों ने अपने नाम भी लिखवाए।

Leave a reply