top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्र सेविका समिति की शिक्षार्थी बहनों का पथ संचलन आज

राष्ट्र सेविका समिति की शिक्षार्थी बहनों का पथ संचलन आज



उज्जैन। राष्ट्र सेविका समिति के मध्य भारत प्रांत का प्रवेश शिक्षा वर्ग के दौरान शिक्षार्थी बहनों का पथ संचलन आज 4 जून को सायं 6 बजे निकाला जाएगा। जो सरस्वती शिशु मंदिर महाकालपुरम से प्रारंभ होकर गुदरी, पटनी बाजार, गोपालमंदिर, छत्रीचौक, भागसीपुरा, लोहे का पूल, उपकेश्वर महादेव मंदिर के सामने से होकर पुनः महाकालपुराम सरस्वती शिशु मंदिर पर पहुंचेगा। 
राष्ट्र सेविका समिति के मध्य भारत प्रांत का प्रवेश शिक्षा वर्ग 25 मई से प्रारम्भ हुआ है जो 7 जून तक चलेगा। जिसमें मध्य भारत प्रान्त से 8० बहनें प्रशिक्षण हेतु एकत्रित हुई है। वर्ग में शारीरिक, बौद्धिक, चर्चा सत्र, कार्यशाला चिंतन सूत्र आदि गतिविधियां सुबह ५ बजे से प्रारंभ होकर रात्रि १० बजे तक संचालित होंगी। इस दौरान बहनों को अच्छी शाखा कैसे लगाये, जीवन में अनुशासन, प्रार्थना अभ्यास, भारत मे ज्ञान-विज्ञान की गौरवशाली परंपरा, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, घोष वाद्य बजाने, रंगोली, नियुद्ध आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Leave a reply