top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान नि:शुल्क मिट्टी व गाद ले जा सकते हैं

किसान नि:शुल्क मिट्टी व गाद ले जा सकते हैं


 

उज्जैन | बड़नगर एवं उज्जैन तहसील में स्थित गंभीर नदी के समीप ग्राम खड़ोतिया, मतांगना, छानखेड़ी तथा सेमदिया, नलवा, खरेंट, फाजलपुरा में पानी की धार से एक किलो मीटर की परिधी में से मिट्टी एवं गाद का जनसहयोग से उठाने/हटाने का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। इच्छुक कृषक नि:शुल्क मिट्टी ले जाकर अपने खेतों में डाल सकते हैं। तहसीलदार बड़नगर एवं उज्जैन ने इस कार्य में अधिक से अधिक भाग लेकर सहयोग करने का आव्हान किया है।

Leave a reply