श्रावण महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित
सवारी मार्ग का भ्रमण कर रिपोर्ट देने के निर्देश
उज्जैन | श्रावण महोत्सव के आयोजन को लेकर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, समिति सदस्य श्री दीपक मित्तल, श्री आशीष तिवारी, श्री विजयशंकर शर्मा, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, एडीएम श्री आरपी तिवारी, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, एमपीईबी, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों की टीम आगामी पांच दिवस में सवारी मार्ग का भ्रमण कर विभिन्न पहलुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
बैठक में श्री महाकालेश्वर मन्दिर समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने श्रावण मास में दर्शन व्यवस्था के बारे में चर्चा करते हुए सामान्य दर्शनार्थी, शीघ्र दर्शन, दिव्यांग एवं अतिवृद्ध व्यक्तियों की दर्शन व्यवस्था, कावड़ यात्री मार्ग एवं नियमित दर्शनार्थियों की चर्चा की। बैठक में बताया गया कि श्रावण मास 17 जुलाई से प्रारम्भ होगा। इसके बाद प्रत्येक सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की सवारी निकाली जायेगी। इस बार नागपंचमी सोमवार के दिन ही आ रही है, इसलिये इस दिन विशेष व्यवस्था की जाना होगी। 26 अगस्त को भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी निकाली जायेगी। भगवान महाकाल की सवारी में प्रमुख रूप से पांच बड़ी कावड़ यात्राएं शामिल होती है। कलेक्टर ने इन कावड़ यात्रियों के प्रबंध हेतु विशेष व्यवस्था करने एवं प्रत्येक कावड़ यात्रा के लिये एक लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में बताया गया कि भगवान महाकालेश्वर की सवारी में कड़ाबीन की ही परम्परा है। बैठक में सवारी मार्ग की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, यातायात, टेलीफोन एवं बिजली के तारों को ठीक करने, सवारी के लिये हाथी का प्रबंध एवं हाथी पर नियंत्रण रखने के लिये वन विभाग की टीम को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। रामघाट पर हाथी के खड़े रहने एवं विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, बैरिकेटिंग व्यवस्था, वॉच टॉवर की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस एवं मेडिकल वेन की व्यवस्था, परिचय-पत्र की व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की गई। भण्डारा आदि की अनुमति देने के लिये नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
नागपंचमी की व्यवस्थाएं
आगामी 5 अगस्त सोमवार को नागपंचमी पर्व मनाया जायेगा। इस दिन श्रावण सोमवार होने से भगवान महाकालेश्वर की तृतीय सवारी भी नगर भ्रमण पर निकलेगी। कलेक्टर ने सवारी की व्यवस्थाओं के साथ-साथ नागपंचमी पर्व पर दर्शन, पूजन, बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था के बारे में विभिन्न तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।