top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्कार भारती की अखिल भारतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक का हुआ समापन

संस्कार भारती की अखिल भारतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक का हुआ समापन



उज्जैन। महाकाल मंदिर के समीप स्थित माधव सेवा न्यास में आयोजित संस्कार भारती की अखिल भारतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक का समापन रविवार को हुआ। समारोह सत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्राधिकारियों और केन्द्र अधिकारियों द्वारा पूरे देशभर में प्रवास की रूपरेखा तय करते हुए प्रत्येक को प्रांतों की जिम्मेदारी सौंपी गई। अधिकारी प्रांतों में जाकर नगर की इकाईयों में भ्रमण करेंगे और संगठन का विस्तार करते हुए नगरों के कार्यक्रमों की रचना तय करेंगे। 
बैठक के संयोजक एवं समस्त कार्यकर्ताओं का पद्मश्री बाबा योगेन्द्र द्वारा सम्मान किया गया। अंत में मध्यक्षेत्र प्रमुख द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अमीरचंद्र, संरक्षक राज दत्ता एवं महानगर उज्जैन अध्यक्ष सतीश दवे ने बताया कि संस्कार भारती वर्ष में दो बार अखिल भारतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करती है। यह वर्ष पद्मश्री डाॅ. विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इस हेतु इस वर्ष की बैठक का आयोजन स्थल का चयन उज्जैन में रखा गया था तथा संस्कार भारती मालवा प्रांत को इसका दायित्व सौंपा गया। बैठक के संयोजन हेतु मालवा प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में देशभर के क्षेत्र स्तर तक के लगभग 75 प्रतिनिधि उपस्थित हुए। 2 जून को बैठक का समापन हुआ। आज 3 जून को देशभर से आए हुए लगभग 15 प्रचारक आने वाले वर्ष में देशभर में संस्कार भारती द्वारा होने वाले कार्यक्रमों, संगठन का विस्तार आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। 

Leave a reply