श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता आदर्श, 56 दिन की मित्रता भी निभाई परमात्मा ने
शोभायात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का समापन
उज्जैन। संजय नगर नानाखेड़ा में विगत 7 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन रविवार को शोभायात्रा के साथ हुआ।
शोभायात्रा के पहले पं. सुनील कृष्ण व्यास बेरछा मंडी ने सुदामा चरित्र का विशेष व्याख्यान प्रस्तुत कर सुदामा और सुशीला के जीवन से नई शिक्षा लेने का विचार बताया आपने दान की महिमा का वर्णन करते हुए राजा रवि की कथा का वर्णन किया। परमात्मा श्री कृष्ण द्वारिकाधीश जिनकी सुदामा जी से केवल 56 दिन की मित्रता थी लेकिन ऐसी मित्रता भी परमात्मा ने निभाई है। सुदामा को इतना दिया लेकिन सुदामा को पता तक नहीं चला मित्रता क्या होती है, उसका आदर्श है श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता। श्री बांके बिहारी भक्त मंडल की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के समापन समारोह में भागवत कथा की शोभायात्रा निकली जिसमें संजय नगर, अशोक नगर के समस्त धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित हुए।