14 वर्षीय बच्चों के लिए आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन खेले गए 2 मैच
आईबीएस समर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन आईपीसी एक व क्षिप्रा क्रिकेट अकादमी ने दर्ज कराई जीत
उज्जैन। आईबीएस समर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए जिसमें आईपीसी एक व क्षिप्रा क्रिकेट अकादमी ने अपना पहला मैच जीत लिया। प्रथम मैच में आईपीसी एक ने जेएनसीसी को और क्षिप्रा क्रिकेट अकादमी के बच्चों ने उज्जैन क्रिकेट अकादमी को पराजित किया।
आईबीसी क्रिकेट अकादमी सांवेर रोड़ पर 14 वर्षीय बच्चों के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष युनूस शेख ने किया। अध्यक्षता सचिव सुरेन्द्र काबरा ने की। शेख ने आईबीएस क्रिकेट अकादमी द्वारा 14 वर्षीय बच्चों के लिए शुरू की गई लीग टूर्नामेंट की प्रशंसा की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आईबीएस सचिव सुमंगल सेठी ने बच्चों से कहा कि 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए क्रिकेट विकास के लिए यह हमारा पहला प्रयास है। भविष्य में 16 वर्षीय बच्चों के लिए ऐसे टूर्नामेंट करवाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य सलीम कप्तान ने कहा कि इस टूर्नामेंट में संभागीय स्तर में मौका दिया जाना चाहिये क्योंकि इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम 7 से 8 मैच खेलेगी। आज मिनि स्पोर्ट्स विरूध्द आईपीसी एक व दूसरा मैच ज्ञानदीप क्रिकेट क्लब व शास्त्री नगर क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा।