100 निराश्रित बुजुर्गों को 10-10 किलो गेहूं वितरित
उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा 1 जून को 100 निराश्रित बुजुर्गों को 10-10 किलो अनाज वितरण किया गया। पिछले 15 वर्षों से समिति द्वारा प्रत्येक माह की पहली तारीख को असहाय बुजुर्गों को अनाज वितरित किया जाता है।
संस्था के अध्यक्ष मनोहर परमार के अनुसार जिन बुजुर्गों का कोई सहारा नहीं है उन्हें बुढ़ापे में भोजन की किल्लत न हो इस हेतु समिति द्वारा अनाज का वितरण किया जाता है। इस माह की पहली तारीख को भी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल बागरवाल, मनोहर परमार, समाजसेवी विट्ठल नागर, लायंस क्लब महाकाल के अध्यक्ष गुरदीप सेनी, सचिव शैलेन्द्र रावल, कैलाश डागा, महेश सोनाने, संतोष शर्मा, अशोक कपूर, पंडरीनाथ जैन, मुकेश भाटी, रामदयाल राठौर, समाजसेवी प्रहलाद यादव, श्याम यादव, महिला मंडल उपाध्यक्ष श्यामा भावसार, सहसचिव रीना कुशवाह आदि की उपस्थिति में विश्व बैंक कॉलोनी ढांचा भवन में अन्न वितरण किया गया। इस अवसर पर नगजीराम गुजरवाड़िया द्वारा संस्था को अनाज वितरण हेतु 1 क्विंटल अन्नदान किया गया।