top header advertisement
Home - उज्जैन << जनजागृति शिविर लगाकर बताए तम्बाकू के दुष्परिणाम

जनजागृति शिविर लगाकर बताए तम्बाकू के दुष्परिणाम



छात्राओं ने अभिभावकों से तम्बाकू छोड़ने का किया आग्रह
उज्जैन। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को अखिल विश्व गायत्री परिवार और सामाजिक न्याय और निःशक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टावर चौराहे पर जनजागृति शिविर लगाया गया। 
शिविर में उपस्थित लोगों को व्यसन न करने तथा औरों को भी न करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। व्यसन उन्मूसन गीतों, नारों, कविताओं के माध्यम से तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों औरछोड़ने सरल उपाय बताये गये। कन्या छात्रावास दशहरा मैदान में छात्राओं के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। यहां की छात्राओं ने फोन पर अपने अभिभावकों से तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि छोड़ने का आग्रह किया है।

Leave a reply