कला संवर्धन हेतु 15 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला आज से
उज्जैन। शहर के कलारसिक व संगीत रसिकों के लिए कला के संवर्धन हेतु कार्य कर रही स्वराभिषेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के सहयोग से संगीत व संस्कृत भाषा के संवर्धन हेतु 15 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन 1 जून से 15 जून तक किया जा रहा है।
कार्यशाला में आने वाले विद्यार्थियों को संगीत व संस्कृत भाषा का ज्ञान प्रदान किया जावेगा। कार्यशाला में पं योगेश देवले संगीत व पं श्रेयस कोरान्ने द्वारा संस्कृत प्रशिक्षण दिया जावेगा। कार्यशाला प्रतिदिन प्रातः 8 से 11 तक ह्यूमन वैलफेयर सोसाइटी के स्थल श्री प्लाज़ा 6 घटकपरमार्ग मालवा होजरी पर लगेगी। कार्यशाला का उद्घाटन आज 1 जून को प्रातः 8 बजे विवेक जोशी, महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्व विद्यालय के मनमोहन उपाध्याय व ह्यूमन वैलफेयर सोसाइटी के निदेशक सक्सेना द्वारा किया जावेगा। स्वराभिषेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान रवीन्द्र उज्जैनकर व संजय दिवटे द्वारा शहर के कला रसिक व संगीत रसिकों को कार्यशाला में सम्मिलित होकर लाभ उठाने की अपील की है।