राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों ने जीते 19 मेडल
उज्जैन। 27 मई से 30 मई तक होशंगाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों ने 19 मेडल जीते। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के 450 खिलाड़ियों ने लिया वहीं उज्जैन जिले से कुल 18 खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
बालिका वर्ग दो में नव्या तिवारी ने 2 गोल्ड और एक ब्राउंस मेडल पर कब्जा जमाया नव्या ने 50 मीटर बेक स्ट्रोक में गोल्ड मेडल, 100 मीटर बेकस्ट्रोक में भी गोल्ड मेडल तथा 50 मीटर फ्रीस्टाइल में ब्राउंस मेडल प्राप्त किया। हर्ष तिवारी ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल, 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में सिल्वर मेडल, 400 मीटर फ्री स्टाईल रिले में ब्राउंज मेडल, 800 मीटर फ्रीस्टाइल में भी ब्राउंज मेडल प्राप्त किया प्राप्त किया। हर्ष तिवारी ने 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते। यश तिवारी ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में सिल्वर मेडल तथा 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, 4 बॉय 200 मीटर फ्रीस्टाईल रिले मेडल प्राप्त किया। केशव यादव ने 2 सिल्वर मेडल और 5 ब्राउंज मेडल प्राप्त किए। अक्षत विश्वकर्मा ने 1 सिल्वर मेडल और एक ब्राउंज मेडल प्राप्त किए। उज्जैन जिले ने 2 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल, 11 ब्रोंज मेडल प्राप्त करते हुए कुल 19 मेडल प्राप्त किए। खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राकेश तिवारी ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया तथा राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन की मंगलकामनाएं प्रेषित की। उज्जैन जिला तैराकी संघ के दिलीप जोशी, हरीश शुक्ला, राजेंद्रसिंह चौहान, अजय राजपूत, आनंद पारीक आदि ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बधाई दी। इस प्रतियोगिता में चीफ रेफरी की भूमिका दिलीप जोशी ने निभाई तथा उज्जैन की ही टाइम कीपर की भूमिका शिवाली शर्मा एवं पूनम नागर ने निभाई। उज्जैन टीम के कोच मांगीलाल यादव एवं अजय राजपूत थे।