top header advertisement
Home - उज्जैन << नानाखेड़ा स्टेडियम पर फुटबॉल प्रतियोगिता 1 से

नानाखेड़ा स्टेडियम पर फुटबॉल प्रतियोगिता 1 से



कप्तान एकादश व शास्त्री स्पोर्ट्स के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल सुभाष नगर रहवासी संघ के तत्वावधान में राज माता सिंधिया स्टेडियम नानाखेड़ा संरक्षण के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 1 जून से किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए सुभाष नगर रहवासी संघ के अनिमेष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में कप्तान एकादश 1, कप्तान एकादश 2, महाकाल फुटबॉल क्लब, शास्त्री स्पोर्ट्स, अंबिका फुटबॉल क्लब, क्रिश्चियन फुटबॉल क्लब एवं अन्य क्लब हिस्सा ले रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल सुभाष नगर रहवासी संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में होगा जिसके बाद प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कप्तान एकादश एवं शास्त्री स्पोर्ट्स के मध्य खेला जाएगा।

Leave a reply