top header advertisement
Home - उज्जैन << बढ़ते पेट्रोल की कीमत को देखते हुए ईव्हीकल का उपयोग करें- पं. सुलभ शर्मा

बढ़ते पेट्रोल की कीमत को देखते हुए ईव्हीकल का उपयोग करें- पं. सुलभ शर्मा



उज्जैन। आए दिन बढ़ते पेट्रोल की कीमत को देखते हुए लोगों को ईव्हीकल का प्रयोग करना चाहिये। 
उक्त बात पूर्व सांसद हुकूमचंद कछवाय रोड़ शिप्रा गैस एजेंसी के पास आर्य समाज मार्ग पर बालाजी ई व्हीकल शो रूम के उद्घाटन अवसर पर कथावाचक पं. सुलभ शांतुगुरू ने कही। प्रबंधक नरेन्द्र कछवाय एवं राहुल कछवाय ने बताया कि गांधी नगर गुजरात की टुनवाल ईव्हीकल द्वारा लांच की गई जीरो मेन्टनेंस प्रदूषण रहित बिना पेट्रोल से चलने वाले ई-टू व्हीकल के शोरूम बालाजी ई टूव्हीकल का उद्घाटन संगीतमय कथावाचक पं. सुलभ शर्मा, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेश सोनी, सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर अनंतनारायण मीणा, सुनील कछवाय, शशिकला पाठक, चेतन यादव, सुल्तान लाला, अरूण वर्मा, अमान उल्लाह खान, जाहिद नूर खान, विवेक गुप्ता, महेश सुगंधी, अंजू जाटवा, दीपक मेहरा, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, ओम सारोंदिया, अनोखीलाल भारती, दीपचंद जाटवा, वीरेन्द्र मंडलोई, दिलीप पोटभरे, दिलीप सोगानी, कमलसिंह हिरावत, कमलसिंह नरूला, हाजी पप्पू पटेल, नरेन्द्र लश्करी, विजय यादव, हिरू कप्तान, विनोद यादव आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply