top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्कार भारती की अभा प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक उज्जैन में

संस्कार भारती की अभा प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक उज्जैन में



चार दिवसीय आयोजन में आज होंगे अखिल भारतीय कला दर्शन-देशभर के प्रतिनिधि करेंगे सहभागिता
उज्जैन। संस्कार भारती द्वारा अखिल भारतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन महाकाल मंदिर के समीप स्थित माधव सेवा न्यास में किया जा रहा है। 4 दिवसीय इस बैठक में देशभर से प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। शुभारंभ दिवस की संध्या पर आज शनिवार शाम संस्कार भारती मालवा प्रांत द्वारा पद्मश्री डॉ. विष्णुश्रीधर वाकणकर जन्म शताब्दी वर्षांतर्गत अखिल भारतीय कला दर्शन का आयोजन भी किया जाएगा। 
संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अमीरचंद्र, संरक्षक राज दत्ता एवं महानगर उज्जैन अध्यक्ष सतीश दवे ने बताया कि संस्कार भारती वर्ष में दो बार अखिल भारतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करती है। डॉ. वाकणकर संस्कार भारती के संस्थापक एवं प्रथम महामंत्री बने थे। चूंकि यह वर्ष पद्मश्री डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इस हेतु इस वर्ष की बैठक का आयोजन स्थल का चयन उज्जैन में रखा जाकर संस्कार भारती मालवा प्रांत को इसका दायित्व सौंपा गया है। बैठक के संयोजन हेतु मालवा प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। 31 मई से 4 दिवसीय आयोजन प्रारंभ हुआ है। प्रथम दिवस 31 मई को अखिल भारतीय स्तर की टोली की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पद्मश्री बाबा योगेन्द्र, संरक्षक राज दत्ता, उपाध्यक्ष बांकेलाल, अखिल भारतीय महामंत्री अमीरचंद्र, संगठन मंत्री अभिजीत गोखले, सहसंगठन मंत्री प.रा. कृष्णमुर्ति सम्मिलित रहे। आज 1 जून को प्रातः 9 बजे से उद्घाटन सत्र प्रारंभ होगा। जिसमें देशभर के क्षेत्र स्तर तक के लगभग 75 प्रतिनिधि उपस्थित होंगे। पूरे दिन वाकणकर जी की स्मृति में होने वाले वर्ष भर के कार्यक्रमों की रचना तय करेंगे। सायंकाल 7 बजे से अ.भा. कला दर्शन का आयोजन किया जाएगा जिसका शुभारंभ संस्कार भारती के ध्येय गीत पर आधारित नृत्य संयोजना डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार के निर्देशन में उज्जैन की नृत्यांगनाओं द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। जिसमें पहली बार बांसुरी और सूर बहार की प्रस्तुति संस्कार भारती के कला साधक चेतन जोशी एवं अश्विन दलवी द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। मालवा प्रांत के कला साधक अभिषेक व्यास एवं ऋचा वेडेकर द्वारा गिटार एवं सरोद की जुगलबंदी प्रस्तुत की जाएगी। महानगर इंदौर के कलासाधक सुचित्रा हरमलकर द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी एवं शोभा चौधरी द्वारा उपशास्त्रीय गायन प्रस्तुत होगा। इस संपूर्ण कलादर्शन की संयोजना एवं कल्पना अभा लोककला संयोजक मालिनी अवस्थी द्वारा तैयार की गई है। इस कार्यक्रम में मालवा प्रांत की अध्यक्षा कलापिनी कोमकली, मध्यभारत प्रांत के अध्यक्ष राजीव वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। कलादर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक सोहनी मध्यक्षेत्र संघचालक एवं विशेष अतिथि पं. विजयशंकर मेहता द्वारा की जाएगी। 2 जून को बैठक का समापन होगा एवं 3 जून को देशभर से आए हुए लगभग 15 प्रचारक आने वाले वर्ष में देशभर में संस्कार भारती द्वारा होने वाले कार्यक्रमों, संगठन का विस्तार आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। 

Leave a reply