भारत माता मंदिर में मना दीपोत्सव
नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद पर शपथ ग्रहण पर हुआ आयोजन-रंगारंग आतिशबाजी के साथ हुई महाआरती
उज्जैन। नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने के बाद महाकाल मंदिर के समीप स्थित भारत माता मंदिर में रंगारंग आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ भारत माता की महाआरती की गई। इस दौरान भारत माता मंदिर के चारों और दीप जलाकर दीपोत्सव भी मनाया गया।
महेन्द्र रघुवंशी के अनुसार पुष्पम सामाजिक सेवा संस्था द्वारा मोदी जी के प्रधानमंत्री पद पर शपथ ग्रहण करने पर उक्त आयोजन किया गया। इस दौरान इस दौरान संस्कार भारती के संस्थापक संरक्षक पद्मश्री बाबा योगेन्द्र विशेष रूप से मौजूद रहे। 96 वर्षीय बाबा योगेन्द्र अटल बिहारी वाजपेयी के साथ प्रचारक रहे हैं। महानगर संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ श्रीपाद जोशी, चिंतामण गणेश मंदिर के पुजारी गणेश गुरू, रितेश माहेश्वरी, गब्बर भाटी, सूर्यप्रकाश नागर आदि की विशेष उपस्थिति में भारत माता मंदिर पर रंगारंग आतिशबाजी एवं दीप जलाकर भारत माता की आरती की। साथ ही मिठाई वितरण समारोह आयोजित किया गया।