खाद्य सुरक्षा प्रशासन की अनूठी पहल सेफ भोग प्लेस
उज्जैन। सेफ भोग प्लेस सर्टिफिकेशन (प्रमाणीकरण) हेतु खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्यप्रदेश द्वारा प्रस्तावित एवं भारतीय खाद्य संरक्षा प्राधिकरण नईदिल्ली द्वारा अनुमोदित श्री महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र, लड्डू प्रसाद यूनिट एवं महाकाल मंदिर के निकटतम खाद्य प्रतिष्ठानों का एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत आॅडिट एजेंसी ओएसिस सर्टिफिकेशन सर्विसेस प्रा. लि. नईदिल्ली के आॅडिटर ओ.पी. राणा द्वारा नोडल आॅफीसर सेफ भोग म.प्र. अरविंद पथरोल के साथ आॅडिट किया गया। आॅडिट रिपोर्ट आॅडिट कंपनी द्वारा आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्यप्रदेश को सौंपी जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग की अभिहीत अधिकारी शैली कनाश ने बताया आॅडिट एजेंसी द्वारा आॅडिट के मूल्यांकन के आधार पर सेफ भोग प्लेस प्रमाणीकरण हेतु अपनी अनुशंसाए एफएसएसएआई नईदिल्ली को भेजी जाएगी। अनुशंसा के आधार पर महाकाल मंदिर को एफएसएसएआई द्वारा सेफ भोग प्लेस का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। सेफ भोग प्लेस के इम्पलीमेंटेशन एवं फंडिंग पार्टनर फूड सेफ्टी सर्विसेस नागपुर के प्रतिनिधि पवन धुर्वे, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक द्वारा नियुक्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप गरूड़, अन्नक्षेत्र एवं लड्डू प्रसाद प्रभारी उमेश दीक्षित, अन्नक्षेत्र प्रभारी मनीष तिवारी, खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस जामोद, बीडी शर्मा, शैलेष गुप्ता, बीएस देवलिया, वर्षा व्यास, दीपा टटवाड़े, पीएल डोडियार उपस्थित थे।