top header advertisement
Home - उज्जैन << देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय फार्मा सम्मेलन का आयोजन

देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय फार्मा सम्मेलन का आयोजन



फार्मास्युटिकल रॉयल इंटरनेशनल सोसायटी ने फार्मा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तीयों को किया सम्मानित
उज्जैन। फार्मास्युटिकल रॉयल इंटरनेशनल सोसायटी ने फार्मा सम्मेलन का आयोजन राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान मे किया। जिसमें भारत के सभी राज्यों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम.पी. पुनिया उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, ओम जैन अध्यक्ष फार्मेसी काउंसिल मध्यप्रेदश, संजय जैन वाईस प्रसिडेंट इंडियन फार्मास्यिटिकल एंसोसिएशन (केन्द्रिय निकाय) एवं डॉ. श्याम पाटकर रजिस्ट्रार भावा विश्वविद्यालय थे। विशेष अतिथि क्वालिटि कंट्रोल विशेषज्ञ डॉ. रंजीत बारशिकर यूनाइटेट नेशन्स, डॉ. गिरिराज कुलकर्णी एमेटी विश्वविद्यालय एवं डॉ. एनथोनी मालवीन करस्टो प्रिंसिपल सैनटीस्ट गलेनमार्क फार्मास्यिटिकल लिमिटेड रहे। कार्यक्रम की आयोजक प्रीति तागड़े अध्यक्ष फार्मास्युटिकल रॉयल इंटरनेशनल सोसायटी ने बताया की सम्मेलन मे फार्मा इंडस्ट्री एवं शिक्षक रिसर्च उपस्थित रहे एवं फार्मास्यूटिकल के हालिया पहल और भविष्य के दृष्टिकोणों पर व्याख्यान किया। कार्यक्रम में डॉ. एम.पी. पुनिया ने भविष्य में होने वाले रिसर्च, डंग डिस्कवरी एवं शिक्षा के क्षेत्र में क्वालिटि रिसर्च पर रोशनी डाली। सम्मेलन के दौरान सोसायटी ने फार्मा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई बडी हस्तीयों को सम्मानित किया जिसमें देश कि पहली महिला फार्मासिस्ट डा. स्नेह रानी जैन, डॉ. अन्नथा नाईक नगप्पा डायरेक्टर अमेंटि फार्मेसि ग्वायलियर, डॉ. मुरलिधर इंग्ले डायरेक्टर एडांईट फार्माकेम, डॉ. नरेन्द्र जोशी वरिष्ठ डायरेक्टर लक्सई लाईफसाइंस, पुजा कुमार पैटेंट एक्सपर्ट एवं डा. अस्मीता गजभिए फार्मेसि विभाग डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर इत्यादि कई जाने माने अधिकारी शोधकर्ता एवं उद्योगपति उपस्थित रहे। फार्मास्युटिकल रॉयल इंटरनेशनल सोसायटी मूलतः भवष्यि में रिसर्च को आगे बढ़ाने एवं विद्यार्थीयों के लिए रोजगार के क्षेत्र में कार्य करेगी एवं प्रो. प्रीति तागड़े ने कहा कि हम क्वालिटि रिसर्च एवं सोशल कोर्स के लिए निरंतर कार्य करेंगे। इस फार्मा सम्मेलन में कई शोधकर्ताओं ने अपने कार्य को पोस्टर एवं ओरल प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसमें प्रथम स्थान महेंन्द्र पाल हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, द्वितिय स्थान सुलेमान खोजा गुजरात एवं़ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के फार्मेसि विभाग की स्टेफि थोमस ने तीसरा स्थान अर्जित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. प्रीति तागड़े कि पुस्तक का विमोचन डॉ. एमपी पुनिया जी के द्वारा किया गया। 

Leave a reply