आरटीई के माध्यम से बच्चों के प्रवेश हेतु ऑनलाईन फार्म की अवधि 12 जून तक बढ़ाई
29 मई थी अंतिम तिथि, आचार संहिता के चक्कर में आईडी नहीं बन पाने से गरीब परिजन हो रहे थे परेशान-निर्णय से कमजोर वर्ग को होगा लाभ
उज्जैन। शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत सत्र 2019-20 के लिए गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय स्कुलों में ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथी 29 मई से बढ़ाकर 12 जून की गई कर दी गई है। आचार संहिता के कारण गरीब परिवारों को बच्चों की आईडी के लिए परेशान होना पड़ रहा था और नगर निगम के चक्कर लगाने पड़ रहे थे ऐसे में 30 से 40 प्रतिशत ही ऑनलाईन फार्म जमा हुए थे।
असंगठित कामगार कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गौतम शर्मा के अनुसार 27 मई को शिक्षा विभाग एवं जिला मुख्यालय को ज्ञापन देकर आरटीई के माध्यम से बच्चों को प्रवेश हेतु ऑनलाईन फार्म की अवधि बढ़ाने की मांग की गई थी। गौतम शर्मा ने बताया कि ऑनलाईन फार्म में बच्चों की आईडी होना अत्यावश्यक है, जबकि आचार संहिता के चलते बच्चों की आईडी बन नहीं पा रही थी जिसके कारण पालकगण अपने बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के ऑनलाईन फार्म जमा करने में असमर्थ रहे। शासन द्वारा फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 29 मई से 12 जून कर दिये जाने से कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को ऑनलाइन प्रवेश हेतु अब अधिक समय मिल सकेगा।