top header advertisement
Home - उज्जैन << अवैध खनन पर लगे अंकुश, पेयजल की चोरी रोकने की मांग

अवैध खनन पर लगे अंकुश, पेयजल की चोरी रोकने की मांग



दी चेतावनी, 4 दिनों में कार्यवाही नहीं हुई तो फूकेंगे मुख्यमंत्री, खनिज मंत्री का पुतला
उज्जैन। गंभीर नदी के आसपास खनिज विभाग के संरक्षण में हो रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने तथा पेयजल की चोरी रोकने की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा गौरक्षा म.प्र. द्वारा जिला खनिज अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। 
म.प्र. युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चैहान ने बताया कि गंभीर नदी व क्षिप्रा नदी के आसपास भैरवगढ़, मंगलनाथ, सिहस्थ बायपास, कच्चा मशान, ग्राम चक कमेड़, बड़नगर रोड़ के ग्राम नलवा सहित घट्टिया के ग्राम कालियादेह से ग्राम उटेसरा का पहुंच मांर्ग ग्राम गौंसा आदि पर खुलेआम खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर धरती का सीना चीरा जा रहा है। मनीष चैहान ने बताया कि हमारे पास कई स्थानों के अवैध खननकर्ताओं के वीडियो उपलब्ध हैं जो स्पष्ट रूप से बोल रहे हैं कि हम खनिज इंस्पेक्टर से लेकर खनिज अधिकारी तक को रूपये देते हैं, हमारा कुछ नहीं कर सकते। चैहान ने खनिज अधिकारी से मांग की कि गंभीर नदी व क्षिप्रा नदी में अवैध खनन पर रोक लगाई जाए तथा तत्काल पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर छापामार कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज कराये जावें व संसाधन जब्त की अपेक्षा सीधे राजसात किये जावें व खनिज विभाग के ऐसे गैर जिम्मेदार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर विभागीय जांच बैठाई जावें। साथ ही चेतावनी दी कि 4 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर महासभा चरणबध्द आंदोलन को विवश होगी तथा मुख्यमंत्री व खनिज मंत्री को भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री व खनिज मंत्री का पुतला दहन भी पूरे प्रदेश स्तर पर विभिन्न जिलों में किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश महामंत्री कृष्णा मालवीय, गोरक्षा न्यास के प्रदेश उपाध्यक्ष हरी माली, संजय परमार, सोनू यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a reply