top header advertisement
Home - उज्जैन << आज से बसेगा जयगुरुदेव नगर, तीन दिवसीय भंडारे का शुभारंभ

आज से बसेगा जयगुरुदेव नगर, तीन दिवसीय भंडारे का शुभारंभ



उज्जैन। विश्वविख्यात परम् सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज का सप्तम भंडारा आज से शुरू हो रहा है जिसमे भारत के कोने-कोने से भक्तो का विशाल जनसैलाब उमड़ रहा है इतना ही नही भारत के अलावा दुबई, क़तर, ओमान, अमेरिका, इंग्लैंड, मलेशिया, थाईलैंड और सिंगापुर सही अनेक देशों से भी भक्तो का आगमन हो रहा है। सुबह 5 बजे महाराज जी सत्संग के द्वारा इस विहंगम भंडारे का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर पर देश के अनेक हिस्सो से धार्मिक राजनैतिक हस्तियां महाराज जी के दर्शन के लिए आ रहे है इस कड़ी में बुधवार को उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा ने आश्रम आकर महाराज जी के दर्शन किये। लाखों लोगों के इस आयोजन के लिए जयगुरुदेव आश्रम पूरी तरह तैयार है और ये पूरी तैयारी महाराज जी के दिशा निर्देशों में पूर्ण हो रही है छोटी से छोटी तैयारियों का जायज़ा वे खुद ले रहे है। सफाई, भोजन, कार्यालय, आवास सभी तरह की व्यवस्थाएं महाराज जी के दिशा निर्देशों में चाक चौबंद हो रही है।
जयगुरुदेव सरोवर बुझायेगा प्यास
नौतपा की भीषण गर्मी के बीच आने वाले लाखों भक्तो को पानी भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए एक जयगुरुदेव सरोवर का निर्माण किया गया है जिसमें डेढ़ करोड़ लीटर पानी का इंतज़ाम महाराज जी द्वारा किया गया। जिससे गर्मी में भक्तो को पानी की दिक्कत नही हो।
भक्त ही सेवादार
किसी भी बड़े आयोजन में यूं तो सरकारी और गैर सरकारी तंत्रो का सहारा लेना पड़ता है लेकिन बाबा जयगुरुदेव आश्रम में आयोजित होने वाले लाखों लोगों के समागम में सारी व्यवस्था भक्त स्वयं ही करते है आश्रम में शौचालय सफाई से लेकर सुरक्षा, भोजन जैसे सभी कार्य भक्तो द्वारा स्वयं ही किये जाते है धूप की गर्मी और सूरज की तेज तपन भी इन भक्तो के हौसलों को परास्त नही कर पाती। सभी के मन मे केवल एक ही भाव रहता है कि सेवा से मालिक को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद मिल जाये ।
समाजवाद का आदर्श नज़ारा
संत उमाकान्त जी महाराज के सानिध्य में मनाए जा रहे इस भंडारे में हर जाती, मज़हब, भाषा के लोग है लेकिन सब मे कोई भेद नही मुह पर जयगुरुदेव ओर तन पर गुलाबी वस्त्र । महाराज जी ने बताया कि यहां विशुद्ध समाजवाद है । कोई ऊंच नीच नही अमीर गरीब नही सब एक मालिक के बन्दे है।

Leave a reply